scriptउच्च शिक्षित माओवादी दंपति ने किया आत्मसमर्पण | High-educated Maoists couple did surrender in telangana | Patrika News
हैदराबाद तेलंगाना

उच्च शिक्षित माओवादी दंपति ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पण के बारे में उन्होंने बताया कि…

हैदराबाद तेलंगानाOct 10, 2018 / 06:31 pm

Prateek

patrika news

patrika news

(पत्रिका ब्यूरो,हैदराबाद): तेलंगाना के एक उच्च शिक्षित माओवादी दंपति ने हैदराबाद में आत्मसमर्पण किया। इस माओवादी दम्पति ने हैदराबाद नगर पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया।


बशीरबाग स्थित नगर पुलिस आयुक्तालय में इस दम्पति का नाम के.पुरुषोत्तम उर्फ एम.के उर्फ शरत उर्फ श्रीकांत उर्फ विजय (68) और पत्नी का नाम के.विनोदिनी उर्फ विजयलक्ष्मी (63) है।


पुलिस के अनुसार पुरुषोत्तम काफी उच्च शिक्षित है और विजयलक्ष्मी भी शिक्षक के तौर पर काम कर चुकी है। वे माओवादियों को भर्ती कराते थे और गाँव-गाँव जा कर बच्चों को सीपीआई (माओवादी) पार्टी से जोड़ने का काम करते थे।


रह चुका है स्कूल में हेडमास्टर

पुरुषोत्तम वर्ष 1981 में सिकंदराबाद अड्डगुट्टा के आंबेडकर विद्यानिकेतन अप्पर प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर के तौर पर भी काम कर चुका है। इस दौरान ही उसका दिवंगत कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी व के.जी.सत्यमूर्ति से परिचय हुआ था। उसने 1981 में ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। वर्ष 1982 में उसका परिचय विनोदिनी से हुआ और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। विनोदिनी को उस समय कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान था।

 

कई माओवादियों से रहे है संपर्क

शादी के बाद वे हैदराबाद के कृष्णा नगर में रहने लगे। दोनों ने मिलकर करीब 60 लोगों को माओवादी संगठन से जोड़ा। इसके बाद वर्ष 1986 से 96 तक उनका ठिकाना विशाखापट्नम रहा। वर्ष 1991 में विशाखापट्नम में इन्हें गिरफ्तार भी किया गया। वे संगठन में भिन्न-भिन्न पदों पर आसीन रहे। पुरुषोत्तम का कई बड़े माओवादियों से संपर्क है। पार्टी द्वारा 2005 से 2014 तक उन्हें चेन्नई भेजा गया और ए.हरगोपाल उर्फ आर.के. को मदद करने के निर्देश दिए गए। वे 13 वर्षों तक एक-दुसरे के संपर्क में रहे। इसी क्रम में वर्ष 2014 से वे नगर में रह रहे थे।


इसलिए किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पण के बारे में उन्होंने बताया कि पार्टी अपने सिद्धांतों से पिछड़ गई है। जबकि उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है और उन्होंने बेहतर जीवन जीने के लिए ही आत्मसमर्पण का रास्ता अपनाया है।

Home / Hyderabad Telangana / उच्च शिक्षित माओवादी दंपति ने किया आत्मसमर्पण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो