scriptहैदराबाद प्रेस क्लब में हमला, पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत | Attack in Hyderabad Press Club | Patrika News
हैदराबाद तेलंगाना

हैदराबाद प्रेस क्लब में हमला, पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत

इस हमले में कई पत्रकारों को चोटें आईं हैं वहीं दो न्यूज़ चैनल्स के कैमरे भी टूट गए…

हैदराबाद तेलंगानाMay 21, 2019 / 08:33 pm

Prateek

press file photo

press file photo

(हैदराबाद): राष्ट्रीय अनुसूचित जाति परिरक्षण समिति के अध्यक्ष करने श्रीशैलम आज हैदराबाद प्रेस क्लब में आज पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे, जब कुछ गुंडों ने उन पर हमला कर दिया। करने श्रीशैलम ने पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।


बता दें कि, करने श्रीशैलम ने कल तेलंगाना के राज्यपाल से मुलाकात की थी। उन्होंने राज्यपाल को, तेलंगाना के एससी और एसटी जातियों के लिए निर्मित आवासीय विद्यालय, गुरुकुल पाठशाला में कथित धोखाधड़ी का ज्ञापन सौंपा था।

 

करने श्रीशैलम ने आरोप लगाया कि आईपीएस अफसर और एससी और एसटी आवासीय विद्यालय के निदेशक प्रवीण कुमार धोखाधड़ी में शामिल हैं। करने श्रीशैलम ने इसी सिलसिले में प्रेस मीट बुलायी थी। प्रेस मीट के दौरान कुछ गुंडे प्रेस क्लब के अंदर आ गए और उनको मारने लगे। उसी मार-पीट के दौरान न्यूज चैनल के 2 कैमरे भी टूट गए।


बता दें कि, तेलंगाना समाज कल्याण आवासीय शैक्षणिक संस्थान एक शैक्षणिक संस्थान है, जो तेलंगाना सरकार द्वारा लगभग 270 सामाजिक कल्याण आवासीय स्कूलों का संचालन करता है। आईपीएस अफसर आर.एस.प्रवीण कुमार उसी विभाग के सचिव हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो