script15 दिन पहले जिन्हें कोड़ियों में बेचा आज वही सब्जियां दिखा रहीं अकड़, ताजा दाम जानकर चौंक जाएंगे आप | Vegetables Rates: Onion And Tomato Rates Increasing In Telangana | Patrika News

15 दिन पहले जिन्हें कोड़ियों में बेचा आज वही सब्जियां दिखा रहीं अकड़, ताजा दाम जानकर चौंक जाएंगे आप

locationहैदराबादPublished: Oct 10, 2019 09:54:19 pm

Submitted by:

Prateek

Vegetables Rates: सब्जियों के बढ़ते दाम (Vegetables Current Rate) बढ़ा रहे चिंता, महंगी हो रही आम थाली, प्याज (Onion Price) और टमाटर (/Tomato Price) थाली में मुश्किल से दिख रहे हैं…

onion prices, bussiness news, Onion Rate,Onion price, Onion price rise, Onion price rise in India, Onion prices in india, onion price hike,vegetables rates, pyaj, fruits and vegetables rates, onion Benefits, pyaj news, pyaj mandi, pyaj ki loot, Bussiness news in hindi, pyaj rates, pyaj ka bhav, pyaj ka bhav hindi, Onion Ke Fayde, Pyaj Ke Fayde, Pyaj Ke Daam

15 दिन पहले जिन्हें कोडियों में बेचा आज वही सब्जियां दिखा रहीं अकड़, ताजा दाम जानकर चौंक जाएंगे आप

(हैदराबाद): ‘सब्जी’ हमारे जीवन से जुड़े आम शब्दों में से एक है। इनके बिना खाने की थाली अधूरी है। पर सब्जी-तरकारी के बढ़ते दामों ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए है। टमाटर जैसे गुस्से से लाल हुए जा रहा है और प्याज ने जैसे रूलाने की कसम खा रखी है। जी हां, यही हाल है बाजार के जहां टमाटर और प्याज 60 से 70 रूपये प्रति किलो के भाव से बेचे जा रहे है।

 

हैदराबाद के एक व्यापारी ने बताया कि सब्जी के दाम काफी बढ़ गए है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस टमारटर को वह 15 दिन पहले 8-10 रुपये प्रति किलो में बेच रहा था। अब 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहा है। सही बात प्याज के दाम पर भी लागू होती है। जो प्याज 15-18 रुपये में बेचा जा रहा था उसकी कीमत बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1182192938454904832?ref_src=twsrc%5Etfw

तेलुगु राज्यों आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में सब्जियों के दाम बढ़ने के मुख्य कारणों में से बारिश भी एक है। इस बार मानसुन देरी से विदा हुआ। बीते दिनों हुई बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई। जिससे बाजार में टमाटर और प्याज के स्टॉक में किल्लत आ गई। यही हाल लगभग देश के हर राज्य में है जहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता त्रस्त है, पर समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो