script

हीरा गोल्ड ग्रुप की अध्यक्ष डॉ. नौहेरा शेख गिरफ्तार,लगा यह गंभीर आरोप

locationहैदराबादPublished: Oct 16, 2018 09:21:32 pm

हीरा गोल्ड ग्रुप के दफ्तर के बाहर हाल ही में देशभर से आए करीब 100 से ज्यादा निवेशक प्रदर्शन करते देखे गए हैं

नौहेरा शेख

नौहेरा शेख

(हैदराबाद): पूरे देश में आम जनता से सैकड़ों-करोड़ों रुपए इकट्ठा करने वाली हीरा गोल्ड की चेयरमैन नौहेरा शेख को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार को हैदराबाद में हुई। डॉ.नौहेरा शेख पर आरोप है कि उन्होंने देशभर में भोले-भाले लोगों से पैसा दोगुना करने के नाम पर करोड़ों रुपए इकट्ठा किए हैं। हीरा गोल्ड ग्रुप के दफ्तर के बाहर हाल ही में देशभर से आए करीब 100 से ज्यादा निवेशक प्रदर्शन करते देखे गए हैं।


नौहेरा शेख के खिलाफ हैदराबाद, बेंगलूरु और मुंबई में कई केस दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि कंपनी ने कई निवेशकों को वादे के मुताबिक रुपयों का भुगतान नहीं किया। नौहेरा शेख के गिरफ्तार होने से हजारों निवेशक आशंकित हो गए हैं। डॉ.नौहेरा शेख एक उद्यमी, राजनीतिज्ञ, बिजनेसवुमन तथा हीरा समूह की संस्थापक और सीईओ हैं। वे कुछ सालों में ही बड़ी कारोबारी बनी हैं और महिला एम्पावरमेंट पार्टी (एमईपी) की अध्यक्षा भी हैं। एमईपी ने पिछले दिनों कर्नाटक चुनाव में लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। डॉ.नौहेरा आंध्रप्रदेश के तिरुपति से हैं, जहां वे महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा संस्थान चला रही हैं और एक यूनिवर्सिटी की स्थापना में जुटी हुई हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो