scriptहवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर हुए जारी देशव्यापी दिशा-निर्देश, एयरपोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को पासपोर्ट और आधार जमा कराना अनिवार्य | mandatory to submit passports-aadhar to employees working in airport | Patrika News

हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर हुए जारी देशव्यापी दिशा-निर्देश, एयरपोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को पासपोर्ट और आधार जमा कराना अनिवार्य

locationहैदराबादPublished: Nov 09, 2018 08:46:39 pm

Submitted by:

Prateek

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्नम एयरपोर्ट पर हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एयरपोर्ट के रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक वेटर ने उन पर नुकिले हथियार से हमला कर दिया था,इससे रेड्डी घायल हो गए थे…

(हैदराबाद): वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर विशाखापट्नम एयरपोर्ट में हुए जानलेवा हमले के बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएस) ने देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

 

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीसीएस ने देश के सभी हवाई अड्डों के रेस्टोरेंट, काउंटर और अन्य विभागों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को पासपोर्ट रखना अनिवार्य कर दिया है। इसी के साथ एयरपोर्ट में काम करने वालों को पासपोर्ट के आलावा आधार कार्ड का पंजीकरण भी करवाना होगा। किसी मंत्री के साथ व्यक्तिगत सचिव/सहायक को मात्र एयरपोर्ट में अनुमति दी जाएगी। परंतु सचिव और सहायक को भी आधार कार्ड को पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

 

 


गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्नम एयरपोर्ट पर हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एयरपोर्ट के रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक वेटर ने उन पर नुकिले हथियार से हमला कर दिया था,इससे रेड्डी घायल हो गए थे। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया था। घायल जगन मोहन रेड्डी को पांच दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था। इस हमले के बाद राज्य में सियासत गरमा गई थी। वाईएसआर कांग्रेस ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करते हुए वारदात में तेलुगु देशम पार्टी का हाथ होने की बात कही थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो