scriptगैर भाजपा गठबंधन के लिए प्रयास तेज,चंद्रबाबू नायडू ने की ममता बनर्जी से मुलाकात | Chandrababu Naidu meet Mamata Banerjee for anti bjp alliance | Patrika News

गैर भाजपा गठबंधन के लिए प्रयास तेज,चंद्रबाबू नायडू ने की ममता बनर्जी से मुलाकात

locationहैदराबादPublished: May 20, 2019 08:19:28 pm

Submitted by:

Prateek

अब तक कई एग्जिट पोल सामने आ चुके है पर किसकी सरकार बनेगी यह तो रिजल्ट के बाद ही पता चला पाएगा। पास आती 23 मई ने सभी की धड़कने बढ़ा दी है…

babu and mamta

babu and mamta

(हैदराबाद): लोकसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जा चुके है। सात चरणों में संपन्न चुनाव के नतीजे 23 मई को आने वाले है। रिजल्ट से पहले ही चुनावी पार्टियां सीटों के गुणा—भाग में लग गई हैं। गैर भाजपा गठबंधन के लिए भी प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैै। गैर भाजपा गठबंधन के लिए आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नाएडू बीजेपी विरोधी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आज कोलकात में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।


नायडू ने कहा कि वे 23 मई यानी मतगणना के दिन तक गैर-भाजपा गठबंधन के लिए प्रयास जारी रखेंगे इसे एक तर्कसंगत निष्कर्ष तक ले जाएंगे।

 

बता दें कि नायडू बीते दो दिनों के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं।


नायडू का कहना है कि ‘मैं सभी से मिला, ताकि सामूहिक फैसला लिया जा सके। मैं अपना प्रयास 23 मई तक जारी रखूंगा।’ एग्जिट पोल को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच उन्होंने इसे सच्चाई से कोसों दूर बताया। उनका कहना है कि ‘एक बार फिर एग्जिट पोल लोगों के मिजाज को भांपने में विफल रहा है। एग्जिट पोल गलत साबित होता है और कई मामलों में जमीनी हकीकत से कोसों दूर है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो