scriptकॉलेज परिसर में छात्रा की हत्या मामले में भाजपा महिला मोर्चा ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि | Patrika News
हुबली

कॉलेज परिसर में छात्रा की हत्या मामले में भाजपा महिला मोर्चा ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

पिछले दिनों भाजपा ने इस हत्याकांड को लेकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया था

हुबलीApr 24, 2024 / 10:08 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

bjp

हुब्बल्ली के एक कॉलेज परिसर में पिछले दिनों एक छात्रा की हत्या मामले में हुब्बल्ली के चेन्नमा सर्किल पर छात्रा की तस्वीर के समक्ष मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देती भाजपा महिला विंग की सदस्य।

हुब्बल्ली के एक महाविद्यालय में पिछले दिनों एक छात्रा की हत्या मामले में यहां शहर के चेन्नमा सर्किल पर छात्रा की तस्वीर के समक्ष मोमबत्ती जलाकर छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पिछले दिनों भाजपा ने इस हत्याकांड को लेकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया था। शहर के एक कॉलेज में दिन-दहाड़े छात्रा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से समूचे प्रदर्शन में धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं। देशभर में इस घटना की गूंज सुनाई दी है। भाजपा ने इस घटना के लिए कांग्रेस की कथित तुष्टीकरण की राजनीति को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्यव्यापी प्रदर्शन किया था। इस दौरान बेंगलूरु के रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट, जयश्री राम का नारा लगाने एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर युवाओं पर हमले जैसी कई घटनाओं पर प्रकाश डाला। कमोबेश प्रदेश के हर शहर में प्रदर्शन हुआ जिसमें भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे। कई शहरों मे ंरैलियां निकाली गई। लोकसभा चुनावों के बीच इस प्रदर्शन में भाजपा के साथ ही अन्य दलों ने भी सहभागिता निभाई। पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी हुब्बल्ली में छात्रा के परिजनों से मुलाकात की थी। नड्डा ने सीबीआई जांच की मांग की थी। नड्डा ने भरोसा भी दिलाया कि यदि पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई को सौंपने की जरूरत पड़ती हैं तो भाजपा इसमें सहयोग करेगी। नड्डा ने कांग्रेस पर जांच को प्रभावित करने एवं कमजोर करने की आशंका जताई। हालांकि इसके बाद राज्य सरकार ने जांच सीआईडी को सौंपी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि घटना को राजनीतिक रूप दिया जा रहा है।

Home / Hubli / कॉलेज परिसर में छात्रा की हत्या मामले में भाजपा महिला मोर्चा ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो