scriptअचानक आए हार्ट अटैक तो करें ये उपाय | know about Suddenly Heart Attack | Patrika News

अचानक आए हार्ट अटैक तो करें ये उपाय

locationजयपुरPublished: Feb 18, 2018 06:48:20 pm

आज हम आपको बताएंगे हार्ट अटैक आने के कारणों उसके लक्षण और बचाव के बारे में।

know-about-suddenly-heart-attack

अचानक तेज छाती में दर्द होना, सीने में दबाव, जकड़न महसूस होना, छाती में होने वाला दर्द गर्दन, जबड़े या पीठ पर फैलने का अहसास होने लगे। सांस लेने में दिक्कंत आना, खाँसी, जी मिचलाना, उल्टी, चक्कर आना जैसी समस्याएं होना। बेचैनी और पसीना आ रहा हो, चेहरा एकदम लाल पड़ने लगे तो ये सभी लक्षण हार्ट अटैक के होते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो