scriptदुनिया का 8वां सबसे बेहतरीन हवाईअड्डा बना भारत का ये एयरपोर्ट, जानें पहले नंबर पर है कौन सा हवाई अड्डा | hyderabads rajiv gandhi international airport ranked 8th | Patrika News

दुनिया का 8वां सबसे बेहतरीन हवाईअड्डा बना भारत का ये एयरपोर्ट, जानें पहले नंबर पर है कौन सा हवाई अड्डा

locationनई दिल्लीPublished: May 10, 2019 01:25:49 pm

Submitted by:

Vineet Singh

हाल ही में करवाया गया था दुनियाभर के एयरपोर्ट्स का सर्वे
8 वीं पोजीशन पर आया भारत का ये एयरपोर्ट
पहले नंबर पर है क़तर का एयरपोर्ट

flight

दुनिया का 8वां सबसे बेहतरीन हवाईअड्डा बना भारत का ये एयरपोर्ट, जानें पहले नंबर पर है कौन सा हवाई अड्डा

नई दिल्ली: दुनिया भर में वैसे तो लाखों एयरपोर्ट्स हैं जिनमें हर रोज़ सैकड़ों की तादाद में फ्लाइट उड़ान भरती और उतरती हैं। इन हवाई अड्डों में कुछ ऐसे हैं जिनकी सुविधाएं लोगों को काफी पसंद आती हैं तो वहीं कुछ एयरपोर्ट्स लोगों को पसंद नहीं आते लेकिन आपको ये जानकार गर्व होगा कि भारत में एक ऐसा एयरपोर्ट है जो दुनिया के सबसे बेहतरीन हवाई अड्डों की लिस्ट में 8वें पायदान पर आता है।
12वीं कक्षा में इतने नंबर आए कि प्रशासन ने छात्रा को बना दिया एक दिन का कमिश्नर

दरअसल हाल ही में AirHelp नाम की संस्था ने दुनियाभर के तमाम एयरपोर्ट्स का सर्वे किया है जिसके नतीजे बेहद ही चौंकाने वाले हैं। दरअसल इस सर्वे में हैदराबाद के ( Rajiv Gandhi International Airport ) राजीव गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट को 8 वां स्थान दिया गया है। यह भारतवासियों के लिए बेहद गर्व की बात है। क्योंकि इससे दुनियाभर में भारत की अलग पहचान बन रही है। इस सर्वे में सफाई लेकर कई और पैमानों पर एयरपोर्ट्स को रैंकिंग दी गयी है जिसे देखने हैदराबाद के एयरपोर्ट को 8 वें स्थान पर रखा गया है।
हरियाणा के कुछ गांव जिनका नाम लेने में यहां के लोगों को आती है शर्म, पड़ रहा है उनके जीवन पर बुरा असर

इस लिस्ट में जहां भारत के हैदराबाद का एयरपोर्ट 8 वें स्थान पर है तो वहीं कतर का Hamad International Airport पहले स्थान पर है। तो चलिए आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में और कौन से हवाईअड्डे शामिल हैं।
1. Hamad International Airport, Qatar

2. Tokyo International Airport, Japan

3. Athens International Airport, Greece

4. Afonso Pena International Airport, Brazil

5. Gdansk Lech Wasa Airport, Poland

6. Sheremetyevo International Airport, Russia
7. Changi Airport Singapore, Singapore

8. Rajiv Gandhi International Airport, India

9. Tenerife North Airport, Spain

10. Viracopos/Campinas International Airport, Brazil

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो