scriptहुआवेई ला रही एक ऐसी कार जो चलेगी स्मार्टफोन की मदद से | Huawei bringing car which will run with help of smartphone | Patrika News

हुआवेई ला रही एक ऐसी कार जो चलेगी स्मार्टफोन की मदद से

Published: Feb 24, 2018 07:37:30 pm

पहली बार हुआवेई एक ऐसी प्रौद्योगिकी पेश करने जा रही है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता सक्षम स्मार्टफोन का उपयोग कर कार चला सकती है।

Huawei Smartphone

पहली बार हुआवेई एक ऐसी प्रौद्योगिकी पेश करने जा रही है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता सक्षम स्मार्टफोन का उपयोग कर कार चला सकती है। यह कार न सिर्फ सडक़ पर चीजों की पहचान कर सकती है, बल्कि यह फैसला भी कर सकती है कि टक्कर से बचना है या होने देना है। चीन की प्रौद्योगिकी दिग्गज द्वारा जारी वीडियो के मुताबिक, चालकरहित पोर्श पानामेरा को हुआवेई के फ्लैगशिप वाले ‘मेट 10 प्रो’ स्मार्टफोन से नियंत्रित किया जा सकता है, जो अपने आसपास के ‘वातावरण को समझ’ सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो