scriptये है दुनिया की पहली इको-फ्रेंडली हाइड्रोजन ट्रेन, एेसी हैं खूब‍ियां | germany launches worlds first hydrogen train | Patrika News

ये है दुनिया की पहली इको-फ्रेंडली हाइड्रोजन ट्रेन, एेसी हैं खूब‍ियां

Published: Sep 18, 2018 05:41:42 pm

Submitted by:

Vinay Saxena

जर्मनी ने पानी से चलने वाली ट्रेन का सफल संचालन शुरू कर दिया है। ये ट्रेन हाइड्रोजन पावर से चलेगी।

train

ये है दुनिया की पहली इको-फ्रेंडली हाइड्रोजन ट्रेन, एेसी हैं खूब‍ियां

नई दिल्लीः जर्मनी ने पानी से चलने वाली ट्रेन का सफल संचालन शुरू कर दिया है। ये ट्रेन हाइड्रोजन पावर से चलेगी। इसमें लिथियम-आयन बैटरी होगी, जिसका इस्‍तेमाल मोबाइल फोनों और कई घरेलू उत्‍पादों में भी होता है। इसे पॉल्‍यूशन-फ्री और इको-फ्रेंडली ट्रेन बताया जा रहा है। इस ट्रेन को 100 किमी के एक रूट पर दौड़ाया जाएगा। फ्रांस में निर्मित इस ट्रेन को जर्मनी के लोवर सैक्सोनी के ब्रेमरवोर्डे में चलाया गया।
हाइड्रोजन ऊर्जा से चलता है ट्रेन का इंजन

यूरोप की सबसे बड़ी रेल कंपनी Alstom ने जर्मनी के साल्जगिटर में Coradia iLint नामक इंजन का निर्माण किया है। इस इंजन में फ्यूल सेल्स लगे हैं जो हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट करते हैं। यह हाइड्रोजन ऊर्जा से चलता है। पानी का रासायनिक तत्व हाइड्रोजन और ऑक्सीजन होता है। दो हिस्सा हाइड्रोजन और एक हिस्सा ऑक्सीजन के मिश्रण से पानी बनता है, जिसे हम रासायन शास्त्र में H2O फॉर्मूले के रूप में जानते हैं।
कई देशों ने तकनीक को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी


जानकारी के मुताबिक, यह इंजन 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। यह धुंआ की जगह भाप और पानी का उत्सर्जन करता है। कंपनी के मुताबिक ब्रिटेन, नीदरलैंड, डेनमार्क, नार्वे, इटली और कनाडा ने इस तकनीक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
अब नहीं होगा प्रदूषण

बता दें, ग्‍लोबल वार्मिंग को बढ़ाने वाले कारकों में कार्बन गैसों का उत्‍सर्जन एक अहम कारक है और इसमें सड़कों पर चलने वाले वाहन अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि, कार, बस और डीजल से चलने वाले वाहनों से कार्बन गैसों का उत्‍सर्जन सबसे अधिक होता है। लंबी दूरी की यात्राओं के लिए आम तौर पर इस्‍तेमाल होने वाली ट्रेनों से हालांकि प्रदूषक पदार्थों का उत्‍सर्जन कम होता है, लेकिन ये भी कार्बन गैसों के उत्‍सर्जन का प्रमुख कारक हैं। हालांकि, अब इस ट्रेन से बिल्‍कुल प्रदूषण नहीं होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो