script

अवैध रेत स्टॉक की सूचना मिली तो कलेक्टर ने भेजी टीम, डेढ़ सौ ट्राली रेत और पोकलेन जब्त

locationहोशंगाबादPublished: Aug 24, 2019 08:50:51 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

बाबई के पास रजौन और कीरपुरा में किया जा रहा था रेत का अवैध स्टॉक
 

demo pic

demo pic

होशंगाबाद

अवैध रेत खनन और स्टॉक की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर शीलेंद्र ङ्क्षसह ने खनिज टीम को रजौन और कीरपुरा भेजा। टीम दोपहर १२.३० बजे पहुंची तो मौके पर अवैध रेत खनन और स्टॉक करने वाले भाग खड़े हुए। खनिज विभाग ने रजौन और उससे ४०० मीटर दूर कीरपुरा से १५० ट्राली रेत और एक पोकलेन जब्त की। खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार ने बताया कि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर रजौन और कीरपुरा में छापा मारा गया। रजौन और कीरपुरा के बीच तवा नदी किनारे लगे दो अलग-अलग रेत के अवैध स्टॉक सहित एक पोकलेन को जब्त कर पंचनामा बनाया गया। जब्त की गई पोकलेन ग्वालियर के संजय तोमर की बताई जा रही है। खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार ने बताया कि जब्त पोकलेन पर मध्यप्रदेश रेत नियम 2018 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय अपर कलेक्टर में प्रस्तुत किया जाएगा।
अवैध रेत स्टॉक की सूचना मिली तो कलेक्टर ने भेजी टीम, डेढ़ सौ ट्राली रेत और पोकलेन जब्त
-बाबई के पास रजौन और कीरपुरा में किया जा रहा था रेत का अवैध स्टॉक

होशंगाबाद
अवैध रेत खनन और स्टॉक की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर शीलेंद्र ङ्क्षसह ने खनिज टीम को रजौन और कीरपुरा भेजा। टीम दोपहर १२.३० बजे पहुंची तो मौके पर अवैध रेत खनन और स्टॉक करने वाले भाग खड़े हुए। खनिज विभाग ने रजौन और उससे ४०० मीटर दूर कीरपुरा से १५० ट्राली रेत और एक पोकलेन जब्त की। खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार ने बताया कि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर रजौन और कीरपुरा में छापा मारा गया। रजौन और कीरपुरा के बीच तवा नदी किनारे लगे दो अलग-अलग रेत के अवैध स्टॉक सहित एक पोकलेन को जब्त कर पंचनामा बनाया गया। जब्त की गई पोकलेन ग्वालियर के संजय तोमर की बताई जा रही है। खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार ने बताया कि जब्त पोकलेन पर मध्यप्रदेश रेत नियम 2018 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय अपर कलेक्टर में प्रस्तुत किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो