scriptसमाजवाद के पहले प्रवर्तक थे अग्रसेन महाराज | maharaja agrasen jayanti celebration in itarsi | Patrika News
होशंगाबाद

समाजवाद के पहले प्रवर्तक थे अग्रसेन महाराज

महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापना एवं अनावरण

होशंगाबादFeb 11, 2019 / 04:53 pm

sandeep nayak

maharaja agrasen jayanti celebration in itarsi

समाजवाद के पहले प्रवर्तक थे अग्रसेन महाराज

इटारसी। अग्रसेन महाराज अग्रकुल के ही प्रवर्तक नहीं है बल्कि देश के महान महापुरुष थे। उन्होंने देश में समाजवाद को सबसे पहले शुरू कर किया। यह बात विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अग्रसेन महाराज के स्थापना समारोह में कही।
डॉ. शर्मा ने कहा कि अग्रसेन महाराज के राज्य में एक लाख लोग रहते थे। यदि उनके राज्य में कोई गरीब परिवार रहने आता था तो राज्य का हर परिवार एक रुपए और एक ईंट देता था। पैसे से गरीब परिवार अपना व्यापार प्रारंभ करके स्वावलंबी हो जाता था और ईंट से मकान बन जाता था।
अब अग्रसेन चौराह बनेगी पहचान
अग्रवाल भवन के सामने अग्रसेन महाराज की प्रतिमा स्थापना एवं अनावरण समारोह रविवार को हुआ। अब यह चौराह अग्रेसन चौराह से पहचाना जाएगा। इससे पहले तक शहर के लोग इसे भारत टॉकीज चौराह के नाम से जानते थे। कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल मौजूद थे। राजेन्द्र अग्रवाल, गुलाबचंद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, चंद्रकांत अग्रवाल, आरबी अग्रवाल भी मौजूद थे।
भवरचंद अग्रवाल परिवार ने की स्थापित प्रतिमा
नगर पालिका ने चौराह का नाम अग्रसेन महाराज घोषित कर दिया था लेकिन इस चौराह पर प्रतिमा की स्थापना नगर पालिका अध्यक्ष सुधा राजेंद्र अग्रवाल परिवार के परिवार व्यक्तिगत खर्च से कराया। यह प्रतिमा भंवरलाल अग्रवाल एवं प्रकाशचंद अग्रवाल की स्मृति में स्थापित की गई है।

Home / Hoshangabad / समाजवाद के पहले प्रवर्तक थे अग्रसेन महाराज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो