script

निरस्त ट्रेनों को फिर से चलाएगा रेलवे, यह है कारण

locationहोशंगाबादPublished: Aug 25, 2019 01:20:26 pm

Submitted by:

sandeep nayak

रेलवे ने तय समय से चार दिन पहले पूरा किया काम, जबलपुर स्टेशन रिमॉडलिंग हुआ पूरा

habibganj intercity new coach in september

habibganj intercity new coach in september

इटारसी। जबलपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते प्री-नॉन इन्टरलॉकिंग एवं नॉन इन्टरलाकिंग के कारण निर्धारित समय के लिए ब्लॉक लिया जा गया था। इसके साथ ही मेगा ब्लॉक में काम कर रेलवे ने चार दिन पहले ही काम पूरा कर लिया। रीमॉडलिंग का काम पूरा होने के बाद रेलवे ने डायवर्ट ट्रेन को अपने निर्धारित रूट पर चलाने के साथ ही निरस्त ट्रेनों को भी बहाल करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही इटारसी से जबलपुर के बीच चलने वाली पैंसेजरों को भी शुरू किया गया है। ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। हालांकि रेलवे यात्रियों को सलाह दे रहा है कि अपनी यात्रा शुरू करने से पहले यात्री संबंधित ट्रेन के बारे में पूछताछ केन्द्र से एक बार संपर्क करें।
प्रारंभिक स्टेशनों से शुरू होंगी ट्रेन
11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सपे्रस 26 अगस्त से, 11273 इटारसी-कटनी एक्सपे्रस 24 अगस्त से, 11274 कटनी-इटारसी एक्सपे्रस 24 अगस्त, 17609 पटना-पूर्णा एक्सपे्रस 25 अगस्त से, 17610 पूर्णा-पटना एक्सपे्रस 23 अगस्त से, 51187 भुसावल-कटनी पैसेंजर 24 अगस्त से, 51188 कटनी-भुसावल पैसेंजर 26 अगस्त से, 51189 इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर 24 अगस्त से, 51190 इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर 25 अगस्त से, 19809 कोटा-जबलपुर एक्सपे्रस 27 अगस्त से, 19810 जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस 27 अगस्त से होगी।

निर्धारित रूट पर चलेंगी यह टे्रन
12361 आसनसोल-सीएसएमटी एक्सपे्रस 25 अगस्त से, 22913 हमसफर एक्सपे्रस 25 अगस्त से, 22937 राजकोट-रीवा एक्सपे्रस 25 अगस्त से, 11034 दरभंगा-पुणे एक्सपे्रस 23 अगस्त से, 19057 उधना-वाराणसी एक्सपे्रस 23 अगस्त से,22351 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर एक्सपे्रस 23 अगस्त से, 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सपे्रस 24 अगस्त से, 15267 जनसाधारण एक्सपे्रस 24 अगस्त से, 19051 श्रमिक एक्सपे्रस 24 अगस्त से, 20905 महामना एक्सपे्रस 24 अगस्त से, 19052 श्रमिक एक्सपे्रस 26 अगस्त से, 22131 ज्ञानगंगा एक्सपे्रस 26 अगस्त से, 22971 बाद्रा टर्मिनस-पटना एक्स. 26 अगस्त से, 15547 जयनगर-एलटीटी एक्सपे्रस 26 अगस्त से, 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सपे्रस 23 अगस्त से, 15564 उधना-जयनगर एक्सपे्रस 24 अगस्त से चलेंगी।

जबलपुर स्टेशन से होगा संचालन
23 अगस्त को शुरू हुईं : 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सपे्रस, 23 अगस्त से, 22191 इन्दौर-जबलपुर ओवरनाईट एक्सपे्रस 23 अगस्त, 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सपे्रस 23 अगस्त।
24 अगस्त को शुरू हुईं : 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सपे्रस 24 अगस्त, 22192 जबलपुर-इन्दौर ओवरनाईट एक्सपे्रस 24 अगस्त, 22187 हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी 24 अगस्त, 12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशाताब्दी 24 अगस्त से।
25 अगस्त हो शुरू होंगी : 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सपे्रस 25 अगस्त, 22188 जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी 25 अगस्त, 12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशाताब्दी 25 अगस्त, 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सपे्रस 25 अगस्त।
26 अगस्त को शुरू होगी: 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 26 अगस्त से।
– जबलपुर स्टेशन की रीमॉडलिंग का काम पूरा हो गया है। इस वजह से टे्रनों को अपने निर्धारित रूट पर चलाया जाएगा। अन्य निरस्त ट्रेन भी बहाल की है।
आइए सिद्दीकी, पीआरओ

ट्रेंडिंग वीडियो