scriptअस्पताल में नायाब तहसीलदार ने डॉक्टर से की बदसलूकी तो डॉक्टरों ने कर दी हड़ताल, अब इलाज के लिए भटक रहे मरीज | hoshangabad civil hospital doctor on strike | Patrika News

अस्पताल में नायाब तहसीलदार ने डॉक्टर से की बदसलूकी तो डॉक्टरों ने कर दी हड़ताल, अब इलाज के लिए भटक रहे मरीज

locationहोशंगाबादPublished: Oct 19, 2019 01:01:01 pm

Submitted by:

sandeep nayak

डॉक्टरों ने कर दी हड़ताल

अस्पताल में नायाब तहसीलदार ने डॉक्टर से की बदसलूकी तो डॉक्टरों ने कर दी हड़ताल, अब इलाज के लिए भटक रहे मरीज

अस्पताल में नायाब तहसीलदार ने डॉक्टर से की बदसलूकी तो डॉक्टरों ने कर दी हड़ताल, अब इलाज के लिए भटक रहे मरीज

होशंगाबाद/जिला अस्पताल होशंगाबाद में नायाब तहसीलदार द्बारा डॉक्टर से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। घटना के बाद डॉक्टरों और स्टॉप में नाराजगी है। इस कारण पूरा स्टॉफ हड़ताल पर चला गया। जिससे अस्पताल पहुंचने वाले मरीज परेशान होते रहे हैं। दरअसल नायाब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर एक मरीज के मृत्यु पूर्व बयान लेने आए थे। इसी दौरान उनके और अरएमओ डॉ. दिनेश दहलवार के बीच विवाद हो गया।

डॉ. दिनेश दहलवार ने बताया कि मैं ओर्थोपीडी से सुबह राउंड लेकर ओपीडी में पहुंचा था, इसी दौरान एक व्यक्ति आए जिसे मैन नही जानता था। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे डाइन डिक्लीयरेशन लेना है आप साइन कर दें। इस पर मैने कहा कि यह काम ड्यूटी डॉक्टर का है। इसके लिए १५ नंबर में ड्यूटी डॉक्टर सुनील जैन हैं। आप उनके पास चले जाएं। जिस पर उन्होंने कहा कि सिस्टर ने कहा है कि साइन आप करेंगे। और मुझसे पूछने लगे आप कौन हैं तो मैने अपना परिचय दिया और मुझसे बोले आप मुझे नहीं जानते हो। मैं आपकी नौकरी खा जाऊंगा और आपको पता भी नही चलेगा। बस इसी बाद उनसे बहस शुरू हो गई। हम डॉक्टर ऐसी स्थिति में काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए पूरा स्टॉफ ड्यूटी पर चला गया।


अस्पताल में नायाब तहसीलदार ने डॉक्टर से की बदसलूकी तो डॉक्टरों ने कर दी हड़ताल, अब इलाज के लिए भटक रहे मरीज
लिखित माफी मांगें
डॉ. दहलवार ने बताया कि मैं नहीं जानता था कि वह नायाब तहसीलदार हैं क्योंकि मैं पहले कभी उनसे नहीं मिला था। विवाद के बाद से सभी डॉक्टर ने मरीज देखना बंद कर दिया था। डॉक्टरों ने लिखित में माफी मांगने की मांग की है।
मरीज होते रहे परेशान
डॉक्टरों की हड़ताल के बाद जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीज परेशान होते रहे। उन्हे ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं मिला और न ही राउंड पर कोई डॉक्टर मिले।

कलेक्टर के निर्देश मरीज देखें
इधर मामले की सूचना के बाद कलेक्टर ने सिविल सर्जन और डॉक्टर्स के लिए मरीज को देखने का काम शुरू रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं बन्द कमरे में डॉक्टर्स और तहसीलदार के बीच चर्चा जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो