scriptप्रदेश के दूसरे सबसे बड़े पॉवर प्लांट में देर रात धमाका, मचा हड़कंप | Fire in Sarni Satpura Power Plant | Patrika News

प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े पॉवर प्लांट में देर रात धमाका, मचा हड़कंप

locationहोशंगाबादPublished: Aug 24, 2017 11:05:00 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

सारनी पॉवर प्लांट में सिंक्रोनाइज करते ही 210 मेगावाट की यूनिट में धमाका, जनरेटर ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

Satpura Power Plant

Satpura Power Plant

सारणी। सतपुड़ा पॉवर प्लांट में गुरुवार रात करीब ९ बजे धमाका होने से हड़कंप मच गया। यहां पर जनरेटर ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया। घटना गुरुवार रात 9:05 बजे उस वक्त की है। जब 210 मेगावाट की यूनिट को सिंक्रोनाइज कर रहे थे, इस दौरान अचानक जनरेटर ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ और 8 -9 नंबर यूनिट ट्रिप हो गई। धमाके और आग की ऊंची लपटें देख पॉवर प्लांट के आला अफसरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अधिकारी प्लांट की ओर दौड़ते नजर आए। हालांकि जब तक अधिकारी मौके पर पहुंचते तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सतपुड़ा ताप गृह की दमकल ने आग पर काबू पाया। यह इकाई बुधवार रात 1:30 बजे लाइटअप की गई थी। जिसे गुरुवार रात 9 बजे सिंक्रोनाइज कर रहे थे कि जोरदार धमाके के साथ जनरेटर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस घटना में पॉवर हाउस तीन यानी की 210-210 मेगावाट की 8 -9 नंबर यूनिट बंद हो गई।
10 करोड़ का है जनरेटर ट्रांसफार्मर
पॉवर हाउस तीन के लिए केरल से बनकर आया जनरेटर ट्रांसफार्मर की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है। करीब डेढ़ साल पहले इस जनरेटर ट्रांसफार्मर में दोपहर के समय अचानक आग लग गई थी।जिसका बारीकी से परीक्षण करने पर सामने आया था कि जीटी की क्वाइलें पूरी तरह जल गई है।ऐसी स्थिति में जब केरल के इंजीनियरों द्वारा एक पखवाड़ा तक जांच पड़ताल की तो पता चला कि जनरेटर ट्रांसफार्मर ही नया बनाना पड़ेगा।बताया जा रहा है कि 210 मेगावाट की 9 नंबर यूनिट में जो ट्रांसफार्मर लगा है।वह बंद हो गए हैं।उसे पुन: बनाना पड़ा था। इस कार्य में संबंधित कंपनी को लगभग 6 माह का वक्त लगा था।
6 माह बंद रह सकती है यूनिट
24 अगस्त की रात जनरेटर ट्रांसफार्मर में आग से बंद हुई 210 मेगावाट की 9 नंबर यूनिट का जीटी कंपनी द्वारा बनाना बंद कर दिया गया है।ऐसे में इस इकाई के लिए नया जनरेटर ट्रांसफार्मर बनाने तक यूनिट को लाइटअप करने का इंतजार करना पड़ सकता है।यदि मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के पास जीटी उपलब्ध नहीं होगा तो निश्चित ही यह इकाई 6 माह या उससे अधिक समय तक बंद रहेगी।
सिंक्रोनाइज करते समय लगी आग
9 नंबर यूनिट को सिंक्रोनाइज करते समय जीटी में आग लग गई।इससे 210 मेगावाट की 8 नंबर यूनिट भी ट्रिप हो गई है। जनरेटर ट्रांसफार्मर में लगी आग पर नगरपालिका और मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी की दमकल काबू पा रही है।नुकसान कितना हुआ है।इसका आंकलन अभी नहीं लगाया जा सकता।
व्हीसी टेलर, पीआरओ, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो