scriptबुदनी के फाइटरों ने सोहागपुर में मचाया तहलका, देखने वाले रह गए दंग… जानिए कैसे | Budhni fighter jumped into Sohagpur Tehelka, leaving the viewer ... | Patrika News

बुदनी के फाइटरों ने सोहागपुर में मचाया तहलका, देखने वाले रह गए दंग… जानिए कैसे

locationहोशंगाबादPublished: Jan 25, 2019 06:48:07 pm

Submitted by:

govind chouhan

रोमांचक रहा एक लाख रुपए इनाम वाली क्रिकेट प्रतियोगता का फाइनल मुकाबला

patrika

बुदनी के फाइटरों ने सोहागपुर में मचाया तहलका, देखने वाले रह गए दंग… जानिए कैसे

सोहागपुर. रेवा सांस्कृतिक, खेल एवं जनकल्याण संस्था व नर्मदांचल यूथ क्लब द्वारा स्थानीय एसजेएल स्कूल खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार शाम समापन हुआ। तथा फाइटर क्लब बुदनी ने फायनल मैच जीतकर एक लाख रुपए का पुरस्कार व ट्राफी प्राप्त की है। वहीं उपविजेता आरसीसी क्लब बनखेड़ी को 41 हजार तथा ट्राफी प्रदान की गई।
आयोजन समिति संयोजक प्रदेश कांग्रेस सचिव पुष्पराज पटेल तथा समिति अध्यक्ष नीरज चौधरी ने बताया कि समापन में मप्र शासन जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए। अन्य अतिथियों के रूप में शिक्षाविद डॉ. अरविंद सिंह चौहान, पं. मनमोहन मुदगल, राममूर्ति पटेल, समाजसेवी बसंत कपरिया, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, गाडरवारा विधायक सुनिता पटेल, उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल, पूर्व विधायक सविता दीवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कपिल फौजदार, युकां नेता रणवीर सिंह पटेल, समाजसेवी महेंद्र सिंह पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष मेहरबान सिंह पटेल आदि उपस्थित थे। आयोजन में खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि खेल में जरूरी है खिलाड़ी भावना व अनुशासन के साथ खेलना, क्योंकि हार – जीत जीवन के हिस्से हैं। कार्यक्रम का संचालन पुष्पराज पटेल सहित कांग्रेस नेता रफीक अली व नवनीत सिंह चौधरी ने किया। कमेंट्री नवनीत चौधरी ने की।

रोमांचक रहा मैच
इलियास खान तथा मीडिया प्रभारी आरिफ खान मामू ने बताया कि मैच में टॉस जीतकर फाइटर क्लब बुदनी ने पहले बल्लेबाजी कर चंदू के शानदार 82 रनों की मदद से 15 ओवर में 203 रन बनाए। जवाब में बनखेड़ी की टीम अच्छा खेली। सात ओवर में टीम ने पांच विकेट खोकर 102 रन बना लिए थे। लेकिन पर्र्र्र्र्र्याप्त साझेदारी के अभाव में मैच बनखेड़ी के हाथ से फिसल गया तथा टीम 27 रनों से हार गई। अंत में पुरस्कार वितरण के साथ ही आयोजन समिति द्वारा सभी एंपायर्स, स्कोरर्स, ग्राउंड्समैन सहित अन्य श्रेष्ठ कार्य करने वालों का भी सम्मान किया गया।

ये रहे अन्य इनाम
मैन आफ द मैच – चंदू फाइटर क्लब बुदनी
मैन आफ द सीरीज- सुमित आरसीसी बनखेड़ी (के एस भदौरिया की स्मृति में पुत्र शालू भदौरिया द्वारा प्रदत्त।)
बेस्ट बॉलर- हैदर फाइटर क्लब
बेस्ट बेट्समैन- पिंटल
एंपायरिंग- अख्तर खान व सुब्रत ढाली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो