scriptलोक सभा चुनाव सूची में ५१६९ नए मतदाता जुड़े, १६९ के नाम कटे | 516 new voters linked in Lok Sabha election list, 169 names cut | Patrika News

लोक सभा चुनाव सूची में ५१६९ नए मतदाता जुड़े, १६९ के नाम कटे

locationहोशंगाबादPublished: Jan 21, 2019 11:37:52 pm

Submitted by:

pradeep sahu

मतदाता सूची में नाम जोडऩे, कटवाने के अंतिम दो दिन बचे

मतदाता सूची में नाम जोडऩे, कटवाने के अंतिम दो दिन बचे

मतदाता सूची में नाम जोडऩे, कटवाने के अंतिम दो दिन बचे

पिपरिया. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन अमला जुटा है। दिन रात मतदाता सूची अपडेशन का कार्य जारी है। ब्लॉक के बीएलओ मतदान केंद्रो पर मतदाता सूची फॉर्म ६ और ७ भरवाने के काम में जुटे हंै। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और कटवाने के महज दो दिन बचे हैं। लोकसभा चुनाव संपन्न कराने मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए विधान सभा में अंतिम दो बचे हैं। २५ जनवरी को मतदाता सूची मे नाम जोडऩे और काटने का काम बंद हो जाएगा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता, जागरूक नागरिक अपने आस पास रहने वाले पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने या अपात्र का नाम कटवाना चाहते हैं तो वे अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क सूची अपडेट करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए मतदाता को फॉर्म ०६ भरकर देना होगा। वहीं आपात्र मतदाता का नाम कटवाने फॉर्म ०७ भरकर देना होगा सूची में तत्काल शुद्धिकरण हो जाएगा। लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए नई मतदाता सूची मे अब तक विधान सभा से ५१६९ नए मतदाताओं के नाम जुड़ चुके हैं। सूची से नाम कटने वालों की संख्या ९७५ है नए मतदाता बढऩे से इस बार मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा। वहीं लोकसभा चुनाव पिछली विधान सभा चुनाव मतदाता सूची से होंगे इसमें नाम जोडऩे और काटने का काम २५ जनवरी तक चलेगा। विधान सभा में कुल मतदाता संख्या २०६६५३ है इसमें पुरुष मतदाता १०८९६३ और महिला मतदाता ९७६६१ है अन्य मतदाता संख्या ०९ है। वहीं २५ जनवरी को ३१२ बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर मतदाता दिवस आयोजित करेंगे। २५ जनवरी के पूर्व लोकसभा चुनाव मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाताओं को वोट कार्ड भेंट कर उनका स्वागत किया जाएगा।
१३ मतदान केंद्र बढ़े- निर्वाचन शाखा के अवधेश रघुवंशी के अनुसार लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए निर्वाचन अमले ने सर्वे कर १३ नए मतदान केंद्र बनाए है ये जिला निर्वाचन कार्यालय से स्वीकृत हो गए हैं। विधान सभा में २९९ मतदान केंद्र थे जो अब बढ़कर ३१२ मतदान केंद्र हो गए हैं। ०८ मतदान केंद्र बनखेड़ी ब्लॉक और ०५ मतदान केंद्र पिपरिया ब्लॉक में नए बने हैं। नगरपालिका पुराने कार्यालय के तीन मतदान केंद्रों का स्थान परिवर्तन कर उन्हें जिला सहकारी बैंक, कृषि विस्तार कार्यालय में किया गया है। वहीं दूरस्थ मतदान केंद्रों को परिवर्तित कर मोहल्ले के नजदीक सरकारी भवनों में शिफ्ट किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो