script

आज का पंचांग- शिव पूजन से मिलेगी धन संपदा, इस मुहूर्त में करें अनुष्ठान

locationजबलपुरPublished: Sep 08, 2018 07:43:11 am

Submitted by:

Lalit kostha

आज का पंचांग

lord shiv

भगवान शिव

जबलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1439, मु.मास: जिल्हेज-27, अयन : दक्षिणायण, ऋतु : वर्षा, मास : भाद्रपद, पक्ष : कृष्ण, तिथि – रात्रि 1.40 तक रिक्ता तिथि चतुर्दशी उपरंात पितर तिथि अमावस्या रहेगी। अग्नि विषयक, असत कार्य, कूटनीतिक कार्य को छोडकऱ अन्य सभी मांगलिक कार्य हेतु यह तिथि शुभ नही मानी जाती है। पितर तिथि अमावस्या पितर तर्पण तथा पितरो से जुड़े कार्यो के लिये अत्यंत उपयुक्त तथा कल्याणप्रद समक्षी जाती है।

योग- ृरात्रि 7.13 तक शिव उपरंात सिद्ध योग रहेगा दोनो ही नैसर्गिक योग शुभ तथा सुखद है। विशिष्ट योग- मानस उपयोग के साथ मासिक शिव चतुर्दशी मे भगवान शिव का पूजन परम कल्याणकारी एवं सुखद रहेगा। करण- सूर्यादय काल से विष्टि उपरंात शकुन तदनंतय चतुष्पाद करण का प्रवेश होगा। करण सामान्य है। नक्षत्र- प्रात: 9.55 तक ऊध्र्वमुख नक्षत्र अश्लेषा उपरंात उग्रकू्रर संज्ञक नक्षत्र मघा का प्रवेश होगा। दोनो ही नक्षत्र गंड़ातमूलक है, अत: जातक के जन्म के उपरंात सत्ताईसवे दिवस पर इन नक्षत्रो की पुनरावृत्ति के दिन मूल शांति का पूजन करवा लेने से जातक के जीवन मे स्वास्थ तथा धन धान्य का उत्तम प्रभाव रहता है।

शुभ मुहूर्त- आज धान्य छेदन, इष्टिका दहन, प्रसूति स्नान, कर्जनिपटारा, मित्रमिलन जैसे कार्य हेतु दिन शुभ तथा सुखद रहेगा । श्रेष्ठ चौघडि़ए – आज सूर्यादय प्रात: 7.30 से 9.00 बजे तक शुभ दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक लाभ , अमृत रात्रि 9.00 से 10.30 तक शुभ की चौघडिय़ा शुभ तथा सुखद रहेगी। व्रतोत्सव- आज मास शिवरात्रि व्रत, अघोर चतुर्दशी, अघोराचार्य अवतरणोत्सव, तथा शिवपूजन का व्रतोत्सव पर्व रहेगा। चन्द्रमा : प्रात: 9.55 तक कर्क राशि मे उपरंात सिंह राशि मे संचरण करेगा। ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के सिंह राशि मे गुरु तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर स्थित है। सूर्य का पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र मे संचरण रहेगा ।

दिशाशूल: आज का दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहता है इस दिशा की व्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चंद्रमा का वास पूर्व दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है । राहुकाल: प्रात: 9.00 से 10.30 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित), आज जन्म लेने वाले बच्चे – आज :आज जन्मे बालको का नामाक्षर ड़ू, ड़े, ड़ो, ड़ा, अक्षर से आरंभ कर सकते है। अश्लेषा नक्षत्र एवं रजतपाद चरण मे जन्मे जातक सामान्यत: स्वस्थ, सुंदर, आकर्षक, चतुर , बुद्धिमान, कला प्रेमी, परोपकारी, एवं मिलनसार प्रवृत्ति के होते है। इस नक्षत्र मे जन्मे बालको की राशि कर्क तथा राशि स्वामी चंद्रमा है। आयु के पच्चीसवे से तीसवें वर्ष के बीच भाग्योदय होने की प्रबल संभावना रहेगीा ।

ट्रेंडिंग वीडियो