script3000 रुपये सस्ता हुआ Mi LED Smart TV, जानिए नई कीमत | Mi LED Smart TV 4A PRO 49 inch price cut in India | Patrika News

3000 रुपये सस्ता हुआ Mi LED Smart TV, जानिए नई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2019 01:54:58 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Mi LED Smart TV 4A PRO 49 इंच की कीमत हुई कम।
29,999 रुपये में खरीद सकते Mi LED Smart TV 4A PRO।
इस स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग कीमत थी 32,999 रुपये।

tv

दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 5000 से भी कम

नई दिल्ली: अगर स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो शाओमी आपको खास मौका दे रहा है। कंपनी ने एक बार फिर अपने 49 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A PRO के दाम में 1000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद इस टीवी को ग्राहक 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 32,999 रुपये है। इससे पहले जनवरी में इसके दाम को कम किया गया था।
यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy S10 5G स्मार्टफोन अप्रैल में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

49 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A PRO को ग्राहक Mi.com या फिर फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। Amazon इंडिया से इस स्मार्ट टीवी को नो कॉस्ट ईएमआई 1,412 रुपये की कीमत में खरीद सकते है। इसके अलावा Smart TV पर 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Redmi Go की आज पहली सेल, Jio यूजर्स को मिलेगा 2,200 रुपये का कैशबैक

Mi TV 4A Pro 49 के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-HD LED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा टीवी में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज मौजूद है। इस स्मार्ट टीवी में 64-bit क्वॉड-कोर Amlogic प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 20W स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा ये एंड्रॉयड TV बेस्ड शाओमी के पैचवॉल पर चलता है।
यह भी पढ़ें

27 मार्च को Redmi Note 7 Pro खरीदने का मौका, मिलेगा शानदार ऑफर

गौरतलब है कि शाओमी ने 55 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A PRO के दाम में 7000 रुपये की कटौती की है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 54,999 रुपये रखी गयी थी, लेकिन अब ग्राहक इसे 47,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की खासियत है कि इसका डिस्प्ले दुनिया का सबसे पतला डिस्प्ले है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो