scriptध्यान से देखें हरियाणा के इन 6 मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की शक्ल, अगर पुलिस को दी कोई भी सूचना तो इतने लाख होंगे आपके | get 6 lakh rupees for give information of haryana's hardcore criminals | Patrika News
हिसार

ध्यान से देखें हरियाणा के इन 6 मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की शक्ल, अगर पुलिस को दी कोई भी सूचना तो इतने लाख होंगे आपके

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि…

हिसारApr 23, 2019 / 07:18 pm

Prateek

hardcore

hardcore

(पंचकूला,हिसार): हरियाणा पुलिस द्वारा झज्जर जिले में विभिन्न जघन्य अपराधों में शामिल छह मोस्टवांटेड अपराधियों को पकडने संबंधी सूचना देने वालों को एक-एक लाख रुपये के नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, रोहतक रेंज, संदीप खिरवार की अनुशंसा के आधार पर नकद पुरस्कारों की घोषणा की गई है। डीजीपी ने जल्द से जल्द फरार अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जघन्य किस्म की विभिन्न आपराधिक वारदातों में अति वांछित जिन अपराधियों को पकड़ने हेतु आमजन के लिए नकद इनाम घोषित किया गया है, उनमें मोहल्ला छारा झज्जर के रवि, गांव बसोदी के राज कुमार उर्फ राजू, गांव पलडा के अक्षय पलडा, गांव नाहरा के पवन उर्फ पहलवान उर्फ तोतला, दुल्हेरा के सचिन उर्फ भांजा उर्फ कन्नू व मेहंदीपुर डाबोदा के सचिन उर्फ पैंदा शामिल हैं।

 

रवि, राज कुमार उर्फ राजू, अक्षय पलडा व पवन उर्फ पहलवान उर्फ तोतला 10 मार्च 2019 को दिल्ली गेट झज्जर शहर के एरिया में धर्मेंद्र उर्फ केके की गोलियां मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के आरोपी हैं। इसी प्रकार, सचिन उर्फ भांजा उर्फ कन्नू ने 6 फरवरी 2019 को आईटीआई चैक के पास बहादुरगढ़ शहर में गांव मांडोठी निवासी अजय उर्फ डंका की गोलियां मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। सचिन उर्फ पैंदा ने 28 मार्च 2019 को गांव डाबौदा कलां के पूर्व सरपंच सतबीर सिंह की उसके गांव में ही गोलियां मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। इन सभी को पकडने के लिए एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

Home / Hisar / ध्यान से देखें हरियाणा के इन 6 मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की शक्ल, अगर पुलिस को दी कोई भी सूचना तो इतने लाख होंगे आपके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो