scriptकान खुद से साफ करने से वैक्स अंदर जा सकती, सुनाने में दिक्कत हो जाती | patrika lifeline and ENT expert, do not clean eat yourself | Patrika News
सेहत के सवाल जवाब

कान खुद से साफ करने से वैक्स अंदर जा सकती, सुनाने में दिक्कत हो जाती

पत्रिका लाइफ लाइन लाइव में इएनटी से जुड़े सवालों के जवाब
विस्तार से यहां देखें bit.ly/3gv9mB6

Jun 14, 2021 / 07:39 pm

Hemant Pandey

कान खुद से साफ करने से वैक्स अंदर जा सकती, सुनाने में दिक्कत हो जाती

कान खुद से साफ करने से वैक्स अंदर जा सकती, सुनाने में दिक्कत हो जाती

सवाल- मेरी उम्र 67 वर्ष है। दो सप्ताह पहले नहाने के तुरंत बाद ईयर बड से गीले कानों की सफाई कर ली। इसके बाद से दोनों से कम सुनाई दे रहा है।
रामकिशोर, होशंगाबाद
जवाब- यह आम समस्या है। जो लोग खुद कान साफ करता है तो ऐसा हो सकता है। इस तरह की दिक्कत हो जाती है। कान को साफ न करें यह स्वत: साफ हो जाता है। खुद से कान साफ करने से वैक्स जब अंदर चली जाती है और पर्दे पर चिपक जाती है। तो सुनाई कम देता है। कई बार तो लोगों को पता नहीं होता है कि ईयर बड को कितना अंदर डालना है। इससे पर्दे को नुकसान हो जाता है। आप डॉक्टर को दिखाई। वह कान की सफाई कर देंगे। आपको दोबारा से सुनाई देने लगेगा।
सवाल- मेरी भाभी की उम्र 32 वर्ष है। बचपन से उनके कान में मशीन लगी है। अब मशीन से भी कम सुनाई दे रहा है। कोई सलाह दें।
-एक पाठक
जवाब- कम सुनने देने के कई कारण हैं। अगर बचपन से मशीन लगी है तो संभावना है कि विशेषज्ञ की सलाह से ऐसा किया होगा। ऐसे में संभावना है कि सुनाई की नसें कमजोर होने ऐसी दिक्कत हुई है। अगर बचपन से दिक्कत है तो सुनाई देने का स्तर बदला भी होगा। अभी जरूरी है कि डॉक्टर को दिखाएं। अगर सुनाई देने की नसें पहले से कमजोर हुई हैं तो मशीन को सेट करने या फिर नई मशीन की जरूरत पड़ सकती है। सही जानकारी मरीज की जांच के बाद ही पता चलेगी। आप डॉक्टर को दिखाएं

Hindi News/ Health / Health Questions Answers / कान खुद से साफ करने से वैक्स अंदर जा सकती, सुनाने में दिक्कत हो जाती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो