scriptतनाव देता है हार्ट डिजीज | Stress and Heart Attack Risk | Patrika News

तनाव देता है हार्ट डिजीज

Published: Jan 16, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

Super Admin

तनाव के लिए जिम्मेदार एक जीन को दिल की बीमारी में मौत का खतरा बढ़ाने वाला करार दिया गया..

तनाव के लिए जिम्मेदार एक जीन को दिल की बीमारी में मौत का खतरा बढ़ाने वाला करार दिया गया है। ह्वदय के जिन मरीजों में जीन संबंधी ऎसे बदलाव होते हैं, उनमें दिल के दौरे का खतरा 38 फीसदी बढ़ जाता है। ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन का कहना है कि इस अध्ययन से सीधे तौर पर तनाव के कारण ह्वदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ने का प्रमाण और पुख्ता होता है।

ड्यूक यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन की एक टीम ने मानव जिनोम के उस डीएनए का अध्ययन किया, जो तनाव से जुड़ा होता है। उन्होंने पाया कि जीन में परिवर्तन होने पर दिल के मरीजों में दौरा पड़ने या मौत का खतरा 38 फीसदी बढ़ जाता है।

इस तथ्य पर पहुंचने के लिए वैज्ञानिकों ने सात साल तक अध्ययन किया। उनके नतीजों के आधार पर कहा जा सकता है कि तनाव से दूरी बनाकर, तकनीक और ड्रग थेरेपी के जरिए दिल के दौरे से होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो