scriptपोर्टेबल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन उपकरण के बाद नासा वैज्ञानिकों ने दिया एक और बेहतरीन उपकरण | NASA came for america's rescue in age of corona, made brilliant device | Patrika News
स्वास्थ्य

पोर्टेबल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन उपकरण के बाद नासा वैज्ञानिकों ने दिया एक और बेहतरीन उपकरण

-हाल ही अमरीका की भरोसेमंद एजेंसी नासा ने 37 दिनों की मेहनत से वाइटल वेंटिलेटर और 10 दिनों में ऑक्सीजन हुड बनाकर स्वास्थ्यकर्मियों और संक्रमित रोगियों की मदद की है

Apr 30, 2020 / 06:17 pm

Mohmad Imran

पोर्टेबल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन उपकरण के बाद नासा वैज्ञानिकों ने दिया एक और बेहतरीन उपकरण

पोर्टेबल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन उपकरण के बाद नासा वैज्ञानिकों ने दिया एक और बेहतरीन उपकरण

हाल ही अमरीकी स्वास्थ्य विभग की मदद को कोरोना से जंग में उतरी नासा अब रोज कुछ न कुछ नया लेकर आ रही है। वाइटल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन हुड बनाने के बाद अब नासा के इंजीनियर माइक बटगिएग ने एयरोस्पेस वैली पॉजिटिव प्रेशर हेलमेट बनाया है जिसका कैलिफोर्निया के एंटीलोप वैली अस्पताल में डॉक्टरों ने सफल परीक्षण किया है। नासा ने इसी सप्ताह से इस खास प्रेशर हेलमेट की 500 यूनिट का उत्पादन शुरू कर दिया है। कैलिफोर्निया स्थित नासा के आर्मस्ट्रांग फ्लाइट रिसर्च सेंटर ने एंटीलोप वैली हॉस्पिटल, लैंकेस्टर शहर, वर्जिन गैलेक्टिक, द स्पेसशिप कंपनी, एंटीलोप वैली कॉलेज और एंटीलोप वैली टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की कमी को दूर करने के लिए मिलकर काम कर रही है।
पोर्टेबल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन उपकरण के बाद नासा वैज्ञानिकों ने दिया एक और बेहतरीन उपकरण
नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनडाइन ने बताया कि हमारा पहला प्रोजेक्ट एयरोस्पेस वैली पॉजिटिव प्रेशर हेलमेट कोविड-1 हल्के लक्षणों वाले रोगियों के उपचार के लिए ऑक्सीजन हेलमेट का निर्माण करना था। इस हेल्मेट का इस्तेमाल करने से रोगियों को वेंटिलेटर की जरुरत नहीं पड़ती। डिवाइस निरंतर एक वायुमार्ग दबाव वाली मशीन की तरह कार्य करता है ताकि रोगी के संक्रमित फेफड़ों तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके।
पोर्टेबल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन उपकरण के बाद नासा वैज्ञानिकों ने दिया एक और बेहतरीन उपकरण
इसके अलावा नासा ने अपनी ओहियो स्थित ग्लेन रिसर्च सेंटर के इंजीनियरों की मदद से एक भूतल परिशोधन प्रणाली (सर्फेस डिकंटैमिनेशन सिस्टम) भी विकसित किया है। यह उपकरण एक घंटे के भीतर एंबुलेंस में मौजूद वायरस को नष्ट कर देता है। इसकी लागत वर्तमान में उपयोग होने वाली प्रणालियों की लागत का एक फीसदी है। नासा वैज्ञानिक इसे एएमबीयू स्टैट कहते हैं जिसका उपयोग वर्तमान में पुलिस कारों और अन्य क्षेत्रों में किया जा रहा है। यह हवा में मौजूद वायरस के कणों को मार देता है। अब नासा कोविड-19 पर इस उपकरण की प्रभावशीलता को ज्यादा मारक बनाने के लिए अतिरिक्त शोध कर रहा है।

Hindi News/ Health / पोर्टेबल वेंटिलेटर और ऑक्सीजन उपकरण के बाद नासा वैज्ञानिकों ने दिया एक और बेहतरीन उपकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो