scriptघोर लापरवाही! प्रदेशभर में क्षय रोगियों को ही नहीं मिल रही दवाएं | ip | Patrika News
स्वास्थ्य

घोर लापरवाही! प्रदेशभर में क्षय रोगियों को ही नहीं मिल रही दवाएं

क्षय जैसे गंभीर रोग में भी रोगियों को दवाएं नहीं मिल पा रही, ऐसी िस्थति में सरकार की ओर से चलाए जा रहे क्षयमुक्त प्रदेश के प्रयास विफल हो रहे है।

उदयपुरApr 19, 2024 / 10:56 am

surendra rao

कन्हैयालाल सोनी

सलूम्बर. कहा जाता है पहला सुख निरोगी काया लेकिन हकीकत में क्षय जैसे गंभीर रोग में भी रोगियों को दवाएं नहीं मिल पा रही, ऐसी िस्थति में सरकार की ओर से चलाए जा रहे क्षयमुक्त प्रदेश के प्रयास विफल हो रहे है। अभी सलूम्बर जिले सहित प्रदेश में क्षय रोगियों को दोनों स्टेप की आईपी व सीपी दवाएं नहीं मिल पा रही, किसी भी दवा यूनिट केंद्र पर यह दवाएं उपलब्ध नहीं है जिसके कारण रोगियों को चिकित्सालय के यूनिट केंद्र पर बार बार जाना उनकी मजबूरी बन गई ।
क्षय रोग के रोगियों की सम्पूर्ण चिकित्सा जांच के बाद चिकित्सक द्रारा रोगी का चयन कर उसकी पूरी जानकारी के साथ उसके सम्बधित क्षेत्र की चिकित्सा टीम के नेतृत्व में रोगी के नजदीक क्षय यूनिट केंद्र पर निःशुल्क उपचार शुरू किया जाता रहा है। रोगियों को यूनिट से नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाकर तय स्टेप के साथ उपचार शुरू किया जाता है। लगातार क्षेत्रीय चिकित्सा टीम या संबंधित चिकित्सा केंद्र के नर्सिंग स्टाफ की रोगी की पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने तक निगरानी रखते है, ताकि आसपास क्षेत्र या परिवार के अन्य सदस्य में संक्रमण न फैले लेकिन उपचारत रोगियों को दोनों स्टेप में चलने वाले उपचार की दवाइयां उपलब्ध नही हो पा रही है।–क्षय रोगी का दो स्टेप में लेनी होती है अलग अलग दवा
– क्षय रोग से पीड़ित रोगी के चयन के बाद क्षय रोग सम्बंधित राजकीय चिकित्सकों द्वारा दो स्टेप में उपचार शुरू होता है जिसमे प्रथम स्टेप के अंदर रोगियों को दो माह तक आईपी (गहन) क्षय दवा शुरू की जाती है उसके दो माह बाद रोगी को चिकित्सक द्रारा चार महीना तक सीपी (सतत) उपचार की दवा उपलब्ध कराकर उपचार किया जाता है जिससे रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो सके।–प्रदेश से नहीं हो रही सप्लाई
क्षय रोगियों के उपचार को लेकर पीड़ित रोगी को आईपी व सीपी क्षय रोग दवा प्रदेश से सप्लाई नही मिलने के कारण क्षय यूनिट केंद्र पर उपलब्ध नही हो रही है जिससे रोगी बार चिकित्सलाय के चक्कर काट रहे है लेकिन दवाओं के अभाव में खाली हाथ वापिस घर लौटना पड़ रहा है । क्षय यूनिट केंद्र पर रोगियों को दवा नही मिलने का कारण या दवाएं कब आएगी किसी को पता नहीं है।–
दो माह से अधिक समय से दवा की सप्लाई बंदजिले सहित प्रदेश के सभी चिकित्सालय केंद्र पर या ब्लाक स्तर के यूनिट केंद्र पर प्रथम स्टेप की आई पी दवा चार माह से उपलब्ध नहीं है तथा दूसरी स्टेप सीपी दवा 2 महीने से यूनिट केंद्र पर उपलब्ध नही है यहां तक बीच में उदयपुर सलूम्बर जिले में रोगियों को बांसवाड़ा से कुछ सप्लाई मंगवाकर कुछ रोगियों को उपलब्ध करवाई गई लेकिन अब वहां पर भी दवा उपलब्ध नहीं हो रही। सूत्रों के अनुसार सम्पूर्ण प्रदेश में क्षय रोग की दवा की सप्लाई केंद्रीय नेतृत्व से प्राप्त नहीं हो पा रही है।

सक्षम अधिकारी को लिखे पत्रदवाओ को लेकर ब्लॉक से सीएमएचओ ,सीएमएचओ ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को तथा जिला क्षय रोग अधिकारी द्रारा भी उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर दवा की मांग की है तथा यहां तक अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर खरीदने के बाद जिले में सप्लाई करने की मांग कर रखी है ।

संक्रमण बढ़ने का खतरारोगियों को अगर समय पर दवा उपलब्ध नहीं होती है तथा दवा लेने के क्रम अगर टूटता है तो रोगियों में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है । रामलाल नामक (बदला हुआ नाम ) रोगी ने बताया कि अभी लगातार 6 माह दवा लेनी होती है लेकिन दवा का क्रम टूटता है तो संक्रमण बढ़ जाएगा जिससे रेसिस्टेंट क्षय रोग हो जाता है तो 18 माह तक दवा लेनी पड़ेगी । रोगी के अंदर संक्रमण बढ़ने से परिवार एवं क्षेत्र में सक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है । विगत तीन माह के हिसाब से सलूम्बर उदयपुर सहित जिले में कुल 1500 क्षय रोगी मौजूद है

जिले में कही पर भी क्षय रोग सम्बंधित दवा सप्लाई नही हो रही है ।हमने अपने स्तर पर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है जल्द ही समस्याओं का निराकरण होने की संभावना है।डॉ जगदीश प्रसाद बुनकर सीएमएचओ सलूम्बर

यह समस्या सलूम्बर उदयपुर में ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में है , सेंट्रल टीबी सेंटर दिल्ली से प्रदेश को दवाओं की सप्लाई नही मिली है जिसके कारण यह समस्या सामने आ रही है , हमने जयपुर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है शीघ्र दवाइयां उपलब्ध होने की संभावना है ।-डॉ अंशुल मट्ठा जिला क्षय रोग अधिकारी उदयपुर

Hindi News/ Health / घोर लापरवाही! प्रदेशभर में क्षय रोगियों को ही नहीं मिल रही दवाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो