scriptबीमार बच्चों के लिए मां का दूध इसलिए है जरूरी | Breast milk beneficial for critically ill babies | Patrika News
स्वास्थ्य

बीमार बच्चों के लिए मां का दूध इसलिए है जरूरी

किसी ने गलत नहीं कहा है कि मां का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार है।

Jan 16, 2015 / 12:12 pm

Super Admin

न्यूयॉर्क । किसी ने गलत नहीं कहा है कि मां का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार है।

यह बात जानकर आपको आpर्य होगा कि मां का दूध गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए दवा का भी काम करता है।

यह बात एक अध्ययन के दौरान सामने आई है। चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल ऑफ फिलाडेल्फिया (सीएचओपी) में स्तनपान कार्यक्रम की निदेशक डियाने एल.स्पाट्ज ने कहा, रोग प्रतिरक्षा और घाव जल्द भरने के गुणों के कारण मानव दूध का हमारे गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती बच्चों के लिए खास महत्व है।

यह अस्पताल 2006 से ही गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए दान में महिलाओं द्वारा दिए गए दूध का इस्तेमाल वैसे बच्चों के पोषण के लिए कर रहा है, जिनकी माताएं किसी कारणवश उन्हें अपना दूध नहीं पिला सकतीं।

सीएचओपी ने एक साल के अंदर उत्तरी अमेरिका के मानव दूध बैंकिंग संघ के सहयोग से एक गैर लाभ दूध बैंक को शुरू करने की घोषणा की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी नवजात के लिए मां के दूध के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई है।

स्पाट्ज का तर्क है कि माता-पिता को शिशुओं को मां का दूध पिलाने को बढ़ावा देना चाहिए। खासकर गंभीर रूप से बीमार बच्चों को। बच्चे का सबसे बड़ा हित यही है।

Home / Health / बीमार बच्चों के लिए मां का दूध इसलिए है जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो