scriptशहीद के परिजनों की मदद के लिए ऊर्जामंत्री ने बढ़ाए हाथ, वेतन से दी आर्थिक मदद | UP Energy Minister gave financial help to family of martyred constable | Patrika News

शहीद के परिजनों की मदद के लिए ऊर्जामंत्री ने बढ़ाए हाथ, वेतन से दी आर्थिक मदद

locationहाथरसPublished: Jan 30, 2019 08:15:22 pm

ऊर्जामंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंटकर अपने वेतन से आर्थिक मदद दी और कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिजनों के साथ है।

UP Energy Minister

शहीद के परिजनों की मदद के लिए ऊर्जामंत्री ने बढ़ाए हाथ, वेतन से दी आर्थिक मदद

हाथरस। बुधवार सुबह हाथरस पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिले के सठिया गांव में शहीद पुलिस कांस्टेबल हर्ष चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। ऊर्जामंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंटकर अपने वेतन से 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी और कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिजनों के साथ है।
यह भी पढ़ें– हिंदूमहासभा कार्यकर्ताओं ने जलाया गांधी जी का पुतला और मारी तीन गोलियां, ‘हर-हर गोडसे, घर-घर गोडसे’ के लगे नारे

पुलिस का मनोबल नहीं गिरने देगी सरकार

इस दौरान ऊर्जामंत्री ने कहा कि सरकार पुलिस का मनोबल नहीं गिरने देगी। अपराधियों के खिलाफ सरकार अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं करेगी, बल्कि और कड़ाई से उसका पालन करेगी। उन्होंने शहीद कांस्टेबल के परिवारीजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि कांस्टेबल हर्ष चौधरी अमरोहा के धनौरा में तैनात थे । 27 जनवरी को एक मुठभेड़ के दौरान वह शहीद हो गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो