scriptBig News: राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी सुमन दिवाकर का नामांकन रद्द | rashtriya lok dal RLD candidate nomination cancel by election update | Patrika News

Big News: राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी सुमन दिवाकर का नामांकन रद्द

locationहाथरसPublished: Oct 01, 2019 04:12:02 pm

Submitted by:

suchita mishra

सुमन दिवाकर ने बिना बी फॉर्म के अपना नामांकन किया था, जिसे निर्वाचन अधिकारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर स्वीकार कर लिया था।

सुमन दिवाकर

सुमन दिवाकर

हाथरस। हाथरस की इगलास विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले ही राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) उम्मीदवार सुमन दिवाकर को झटका लगा है। मंगलवार को रालोद प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सुमन दिवाकर द्वारा जाति प्रमाण पत्र और बी फार्म समय से जमा न करने के कारण ऐसा किया गया है।
Must Read- काफिले के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे भाजपा उपचुनाव प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी, जानिए इनके बारे में…

बता दें कि सोमवार को इगलास विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आखिरी दिन था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी समेत छह ने नामांकन दाखिल किया था। इस बीच सुमन दिवाकर ने बिना बी फॉर्म के अपना नामांकन किया था, जिसे निर्वाचन अधिकारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर स्वीकार कर लिया था। निर्दलीय के साथ 10 प्रस्तावक का होना अनिवार्य होता है लेकिन सुमन दिवाकर के साथ एक ही प्रस्तावक था। इस कारण उनका नामांकन पत्र निरस्त होना लगभग तय माना जा रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो