scriptचुनाव से पहले चार जिलों में अवैध हथियारों की खेप | Police recovered illegal arms factory in hathras before lok sabha elec | Patrika News
हाथरस

चुनाव से पहले चार जिलों में अवैध हथियारों की खेप

बंद ईंट-भट्ठा में चल रहा था हथियर बनाने का कारखाना, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ खुलासाचुनाव से पहले चार जिलों में अवैध हथियारों की खेप

हाथरसMar 20, 2019 / 03:41 pm

अमित शर्मा

हाथरस। लोकसभा चुनावों से अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना पकडा है। दो आरोपियों को भी दबोचा है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे व उपकरण भी बरामद किये हैं। पकडे गये लोग कई जिलों में तमंचों की सप्लाई करते हैं। लोकसभा चुनाव में चार जिलों में अवैध हथियार भेजे जा रहे थे। फिरोजाबाद में 20 तमंचे भेजे जाने थे।
दो लोग गिरफ्तार
थाना हाथरस जंक्शन परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि वर्तमान में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। अवैध शस्त्रों के दुरुपयोग की भी संभावना बढ़ गई है। इसी के चलते थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज शर्मा ने अपनी टीम के साथ गांव पुन्नेर स्थित बंद भट्ठे में चल रहे अवैध तमंचा कारखाना पर छापामारी की। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
21 तमंचे मिले
पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम अजयपाल पुत्र शीशेन्द्र पाल उर्फ शिशुपाल निवासी गांव भिंतर थाना हसायन व राजेश कुमार पुत्र वेदपाल सिंह निवासी गांव विरामपुर (इब्राहिम नगर) थाना जलेसर एटा बताये हैं। इनके कब्जे से 21 तमंचा/पौनियां बनी हुई हैं। अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण निहाई, हथौड़ा, आरी, ब्लेड, ड्रिल मशीन, तमंचों के बॉडी पार्ट, नाल, ट्रिगर आदि के अलावा एक कारतूस 12 बोर व एक कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं।
इन जिलों में हथियार भेजते थे
उन्होंने बताया कि उक्त पकड़े गये लोग अवैध हथियारों की सप्लाई हाथरस के अलावा एटा, कासगंज, अलीगढ़ व मथुरा आदि जिलों में करते हैं। चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के तहत ये लोग कल भी 20 तमंचा फिरोजाबाद की किसी पार्टी को देने वाले थे, जिसका एडवांस भी इन पर आ गया था। ये लोग पहले भी पकड़े जा चुके हैं। अजयपाल थाना जलेसर से आम्र्स एक्ट में करीब 1 साल से फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कप्तान की ओर से उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। खुलासा करने वाली टीम में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, अपराध निरीक्षक शशिप्रकाश शर्मा, एसआई कमल सिंह, एसआई मोहित राणा, सिपाही जगदीश सिंह, शीलेश कुमार, उपवेन्द्र कुमार, अजय कुमार व राहुल यादव शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो