scriptसाक्षी ने शरीर पर राम का लिखा नाम , जानिए क्या है इसकी वजह | Ram name is written body girl named Sakshi in Hardoi, but investigation revealed serious illness | Patrika News
हरदोई

साक्षी ने शरीर पर राम का लिखा नाम , जानिए क्या है इसकी वजह

छोटी सी बच्ची के शरीर पर खुद लिख जाता है, राम सीता और राधे कृष्णा, जांच में आया सच।

हरदोईJan 18, 2024 / 02:31 pm

Ritesh Singh

 चमत्कार नहीं, निकली बीमारी

चमत्कार नहीं, निकली बीमारी

भारत में लोगों के बीच भगवान के प्रति गहरी आस्था है, और इस आस्था के कारण कई बार लोग भगवान के नाम पर गुमराह किया जाता है। ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जहां लोगों को उनकी आस्था के बहाने ठगा जाता है और कई बार गलत कदम भी उठा लेते है। पिछले साल उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बच्ची साक्षी का मामला सुर्खि़यों में बना ।
यह भी पढ़ें

रामोत्सव 2024 : कुम्हारों के दीपक ले रहे आकार, सरयू की मिट्टी के दीपक से रोशन होगी ‘राम ज्योति’

साक्षी के शरीर पर अचानक राम राम और राधे राधे लिखा जाना शुरू हो गया था, साथ ही वहां भगवान की तस्वीरें भी दिखाई देने लगी थीं। लोगों ने उसकी पूजा अर्चना शुरू कर दिया था, लेकिन बाद में इसकी असलियत सामने आई है।
चमत्कार नहीं, निकली बीमारी

हरदोई से 35 किलोमीटर दूर विकासखंड माधौगंज के गांव सहिजना के निवासी देवेंद्र की साक्षी बेटी है।आठ साल की साक्षी पहली कक्षा की छात्रा है।साक्षी तब चर्चा में आई थी जब खबर फैली कि उसके शरीर पर अपने आप राम राम और राधे राधे लिखा जाता है।
यह भी पढ़ें

रामोत्सव 2024 : अयोध्या के राम मंदिर में दिल खोलकर दान कर रहे श्रद्धालु

परिवार के लोगों के साथ ही गांव वाले भी इसे चमत्कार मानने लगे,लेकिन अब पता चला कि उसे असल में एक दुर्लभ बीमारी है।इस बीमारी का नाम डर्माटोग्राफिया है।इसमें स्किन पर रगड़ने से या किसी चीज से स्क्रैच लगने पर लिखावट जैसे निशान बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें

रामोत्सव 2024 : लखनऊ के दो छात्रों ने खोजे ब्रह्मांड में ‘राम’, जानिए युवको के बारे में

ये आधे घंटे में अपने आप गायब भी हो जाते हैं. इसकी वजह से दर्द नहीं होता लेकिन ये थोड़ा असुविधाजनक होता है. सर्दियों में इस बीमारी का प्रभाव ज्यादा नजर आता है. डॉक्टरों के मुताबिक इसका कोई इलाज नहीं है. ये अपने ही ठीक हो जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो