scriptइस भाजपा नेता के नेतृत्व में लोकसभा चुनावों में लहराया था परचम, पद से हटने के बाद गांवों की पगडंडियों पर नाप रहे राजनीति की राह | Rajiv Ranjan Mishra big role of lok sabha election 2019 | Patrika News

इस भाजपा नेता के नेतृत्व में लोकसभा चुनावों में लहराया था परचम, पद से हटने के बाद गांवों की पगडंडियों पर नाप रहे राजनीति की राह

locationहरदोईPublished: Dec 16, 2018 11:29:12 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

इस भाजपा नेता के नेतृत्व में लोकसभा चुनावों में लहराया था परचम, पद से हटने के बाद गांवों की पगडंडियों पर नाप रहे राजनीति की राह

modi

Big Breaking: जिस नेता ने 2019 जिताया, उसी को बीजेपी ने दिया बड़ा झटका, पद से कर दी छुट्टी

हरदोई. यूपी की सियासत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कार्य करने के बाद दाखिल हुए इस भाजपा नेता के नेतृत्व में गत लोकसभा चुनाव में भाजपा ने परचम लहरा दिया था हालांकि लोकसभा चुनाव के करीब दो वर्ष बाद भाजपा ने उन्हें उनके पद से मुक्त करते हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी थी और फिर करीब दो वर्ष बाद जब नए अध्यक्ष की नियुक्ति हुई तो उससे पहले यह माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा द्वारा किया जा रहा यह बदलाव शायद उस भाजपा नेता को अध्यक्ष पद पर वापसी कराएगा जिसके नेतृत्व में गत लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हरदोई में दोनों सीटों पर परचम लहरा दिया था मगर ऐसा नहीं हुआ और नए अध्यक्ष के रूप में युवा नेता नीरज मिश्र सौरभ को भाजपा ने जिले की कमान दी थी ।

करीब 10 वर्षों तक जिलाध्यक्ष रहे राजीव रंजन मिश्र के नेतृत्व की आज भी चर्चा होती है । लोकसभा चुनाव से पहले उनकी अध्यक्ष पद पर वापसी के कयास सिर्फ अटकलों तक रह गए मगर गत लोकसभा चुनाव में भाजपा की सफलता की कहानी में उनके किरदार की चर्चा अब भी होती है । फिलहाल यूपी की सियासत में भाजपा के हरदोई से मुख्य चेहरा रह चुके राजीव रंजन मिश्र अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की सफलता के लिए पद यात्रा कार्यक्रम में गांव की पगडंडियों पर राजनीति की राह और सफलता की थाह के लिए जुटे नजर आते है। भाजपा की लाभार्थी सम्पर्क अभियान पदयात्रा के समापन अवसर पर सांडी विधानसभा के सुरसामंडल में आयोजित जनसभा को राजीव रंजन ने सम्बोधित किया एवं यात्रा भी निकाली ।
यात्रा का समारोप ब्लॉक केंद्र पर स्थापित शहीदस्तंभ तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूज्य श्रद्धेय रघुनंदनशर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हुआ । इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह यात्रा संयोजक श्अखिलेश वर्मा ,जिला सदस्यता प्रमुख अविनाश पांडेय , आशुतोष शुक्ल,युवा मोर्चा के जिला मीडियाप्रभारी आन्यूज़ कुमार मिश्र ,मंडल अध्यक्ष, अमित सिंह बीपी सिंह , संजीव राजपूत,सहित समस्त टोली प्रमुख व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी जी ने सवा सौ करोड़ देशवासियों के दुःख दर्द को समझते हुए उज्ज्वला योजना सहित तमाम योजनाओं के माध्यम से ग़रीब परिवारों की माताओं-बहनों को धुए-धक्कड़ से मुक्त, सौभाग्य योजना के तहत ग़रीब परिवारों के घरों को बिजली से रोशन करने, देश के प्रत्येक घर में शौचालयों का निर्माण करा कर स्वच्छ भारत-समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने का काम किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो