scriptडीएम और सांसद के सामने ग्रामीणों ने कर दी बड़ी मांग, अब गांव में होगा यह बड़ा काम! | Big demand of Villagers in front of DM and MP | Patrika News

डीएम और सांसद के सामने ग्रामीणों ने कर दी बड़ी मांग, अब गांव में होगा यह बड़ा काम!

locationहरदोईPublished: Sep 23, 2018 09:11:25 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

जब तक ग्रामवासी अपना खाता नहीं खुलवायेगें और आधार नहीं बनवायेगें वह लाभ से वंचित रहेंगे।
 

dm hardoi

डीएम और सांसद के सामने ग्रामीणों ने कर दी बड़ी मांग, अब गांव में होगा यह बड़ा काम!

हरदोई. यहां बीजेपी सासंद डा अंजुबाला द्वारा गोद लिए गए ग्राम तेजीपुर में मेला लगाकर अफसरों ने ग्रामीणों को योजनाओं के बारे न केवल जानकारी दी बल्कि योजनाओं के लाभ के लिए पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
सांसद डाक्टर अंजूबाला और डीएम पुलकित खरे से ग्रामीणों ने गांव में कम्यूटर सेंटर और बैंक एटीएम की मांग की। इस पर सांसद और डीएम ने जल्द ही इस ओर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। साांसद ने कहा कि मेला लगाकर इस तरह से एक ही स्थान पर सभी योजनाओं की जानकारी और लाभन्वित लोगों से संवाद की जिला प्रशासन की पहल सराहनीय है। इस मौके जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि सरकार की किसी भी योजना का लाभ पाने के लिए बैंक खाता एवं आधार होना अनिवार्य है और जब तक ग्रामवासी अपना खाता नहीं खुलवायेगें और आधार नहीं बनवायेगें वह लाभ से वंचित रहेंगे। इस लिए हर ग्रामवासी प्रधानमंत्री जनधन एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति के अन्तर्गत नि:शुल्क खाता खुलवायें।
स्टाल पर जाकर अपना पंजीकरण करा लें
डीएम पुलकित खरे स्वयं एक एक कर सभी से सीधे बातचीत करते हुए वरासत, पेंशन, विद्युत, श्रम, सिंचाई, मनरेगा, कौशल विकास, 102, 108 एम्बुलेस, कुपोषण, स्वास्थ्य, बैंक एवं शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि आज समस्त विभागों के स्टाल लगाये गये हैं और जो ग्रामवासी जिस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह संबंधित विभाग के स्टाल पर जाकर अपना पंजीकरण करा लें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन योजनाओं में पात्रों को लाभ नहीं मिला है उनका आज ही पंजीकरण करा कर सूचित करें। मेले में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, उप जिलाधिकारी बिलग्राम, पीडी श्रीनिवास, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, लीड बैंक मैनेजर, ग्राम प्रधान सहित आदि मौजूद रहे।
एक और बड़ी पहल स्कूल बनेंगे आदर्श !
हरदोई। तेजीपुर ग्राम में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अंग्रेजी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच के छात्र-छात्राओं के लिए आयी बेंचों की कक्षा का प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार से फीता कटवाकर एवं बेंच लगवाकर कक्षा का शुभारम्भ कराया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक की तरीफ करते हुए कहा कि विद्यालय में जो भी सुविधायें बच्चों के लिए आवश्यक हैं, उन्हें प्राथमिकता पर पूरा किया जाये ताकि बच्चे आराम से बैठक कर पढ़ सकें। कहा कि सभी प्रधानाचार्य को चाहिए कि वह अपने विद्यालय को एक आर्दश विद्यालय बनायें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो