script17 करोड़ 43 लाख रुपए की जल आवर्धन योजना बेअसर | Status of drinking water water conservation | Patrika News

17 करोड़ 43 लाख रुपए की जल आवर्धन योजना बेअसर

locationहरदाPublished: Sep 24, 2018 11:39:03 pm

Submitted by:

sanjeev dubey

बारिश में भी नगर में बने पेयजल जलसंकट के आसार, टैंकरों से हो रही पेयजल सप्लाई

Three filters and will become clean water again

mheraghat, itarsi clean water, filters plant, jal awardhan, itarsi

टिमरनी. बारिश के मौसम में भी नगर के कई वार्डों में पेयजल संकट बना हुआ है। इससे नगर परिषद को टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई करनी पड़ रही है। नगर के वार्ड 1, 2, 3 व 13 में नगर परिषद द्वारा टैंकरों से पेयजल सप्लाई की जा रहा है। वार्ड नंबर 1 व 2 में पाइप लाइन ही नहीं है। वार्ड नंबर 3 में पाइपलाइन तो है, लेकिन प्रेशर से पानी नहीं आता है। वार्ड नंबर 13 की कानवा कॉलोनी में भी पाइपलाइन नहीं है। जानकारी के मुताबिक कुछ वर्ष पहले नगर को मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना की सौगात मिली थी। लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते योजना बेअसर साबित होती जा रही है।
लेप्स हो गई योजना की राशि
नगर में योजना के तहत 17 करोड़ 43 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। लेकिन समय पर क्रियांवयन नहीं होने से यह राशि लेप्स हो गई। योजना के तहत नर्मदा तट छीपानेर घाट से लगभग 25 किलोमीटर दूर से नर्मदा का पानी नगर में लाया जाना था। इससे नगर को पर्याप्त पानी उपलब्ध होता। नगर की जनसंख्या 22 हजार 359 है। जिसे 4 कुएं और 9 ट्यूबवेल से तीन टंकियों के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है। हर साल जल स्तर कम हो रहा है जिससे नगर में स्थित ट्यूबवेल व कुओं का पानी भी कम होता जा रहा है।
क्षतिग्रस्त हो रही पाइप लाइन
नगर में पानी सप्लाई के लिए ४० वर्ष पहले अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाई गई थी। जो वर्तमान में कई स्थानों से क्षतिग्रस्त होने से लिकेज हो रही है। इससे कई बार क्षतिग्रस्त पाइपों से दूषित एवं मटमैला पानी लोगों के घर पहुंच जाता है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य खराब होने की आशंका बनी रहती है। नगर पंचायत के पास फिल्टर प्लांट नहीं होने से बिना फिल्टर किए ही नगर में पेयजल सप्लाई की जा रही है।
इनका कहना है
नगरवासियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पानी की टंकियों की साफ सफाई, पानी की जांच व पानी में ब्लीचिंग पावडर मिलाया जाता है। पाइप से पानी लिकेज को तुरंत ठीक कराया जाएगा।
राजाराम कुशवाहा, प्रभारी जल प्रदाय शाखा
नगर के जिन वार्डों में टैंकर से पानी सप्लाई हो रहा है, वहां पाइप लाइन बिछाई जाना है। जल स्तर की स्थिति को देखते हुए लोगों को पानी का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए।
एचआर खाड़े, सीएमओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो