scriptबच्चों को जल्दी स्कूल पहुंचाने में तोड़ दिया रेलवे गेट | Railway Gate breaks into reaching school | Patrika News
हरदा

बच्चों को जल्दी स्कूल पहुंचाने में तोड़ दिया रेलवे गेट

– एक घंटे तक शहर में रूक गया ट्राफिक

हरदाJan 21, 2019 / 09:32 pm

बृजेश चौकसे

Railway Gate breaks into reaching school

Railway Gate breaks into reaching school

हरदा. शहर के रेलवे डबल फाटक क्रमांक २०४ के बंद होते समय एक वाहन चालक ने निकलने की कोशिश, किंतु वाहन की चपेट में गेट आने से वह टूटकर गिर गया। इसके चलते रेलवे फाटक का संचालन बंद हो गया। वहीं गेट के दोनों तरफ वाहनों का जाम लगा रहा। इसके चलते राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहने से वाहनों का यातायात बंद रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह 7.55 बजे रेलवे गेट बंद हो रहा था, तभी अप टै्रक वाले गेट से उसने वाहन निकालने का प्रयास किया। किंतु वाहन गेट से टकरा गया। इसमें गेट क्षतिग्रस्त होकर रेलवे लाइन पर जा गिरा। यह देखकर ड्राइवर वाहन लेकर वापस भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त वाहन बच्चों को लेकर स्कूल आ रहा था। बच्चों को जल्दी स्कूल पहुंचाने के चक्कर में उसने यह हादसा कर दिया। गेट का संचालन बंद होने से दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई। होशंगाबाद रोड पर वाहन गांव उड़ा तक तो शहर में हरदा डिग्री कॉलेज तक खड़े रहे। वाहनों की लंबी लाइन की वजह से बाजार अथवा अन्य जगह जा रहे वाहन चालकों को निकलने में दिक्कतें हुईं। घटना की सूचना पर आरपीएफ एवं ट्रैफिक पुलिस ने रेलवे डबल फाटक व अन्य जगहों पर खड़े रहकर यातायात व्यवस्था बनाई।
इनका कहना है
अज्ञात वाहन ने रेलवे गेट को तोड़ दिया था, जिससे सड़क का यातायात प्रभावित हुआ। सिग्नल विभाग द्वारा करीब साढ़े चार घंटे तक गेट का सुधार कार्य किया। इसके बाद वाहनों का संचालन सामान्य हुआ। गेट तोडऩे वाले वाहन के बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर लिया गया।
एसएल रावत, टीआई, आरपीएफ थाना, हरदा

Hindi News/ Harda / बच्चों को जल्दी स्कूल पहुंचाने में तोड़ दिया रेलवे गेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो