scriptस्टेशन पर पानी के लिए पिता के साथ उतरा बालक छूटा | Missed child with father for water at the station | Patrika News

स्टेशन पर पानी के लिए पिता के साथ उतरा बालक छूटा

locationहरदाPublished: Apr 14, 2019 11:23:50 pm

Submitted by:

pradeep sahu

आरपीएफ की सजगता से पिता को अपना बेटा मिला

स्टेशन पर पानी के लिए पिता के साथ उतरा बालक छूटा

स्टेशन पर पानी के लिए पिता के साथ उतरा बालक छूटा

हरदा. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शाम 5 बजे तुलसी एक्सप्रेस 2212९ के रुकने के बाद एक यात्री अपने बच्चे को लेकर स्टेशन पर पानी पीने के लिए उतरा। इसी दौरान ट्रेन चलने पर बालक छूट गया। प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ आरक्षक एसएन पंवार और नरेंद्र पंवार को बालक रोते हुए मिला जिस पर उन्होंने पूछताछ की और उसे थाने लेकर आए। सब इंस्पेक्टर यतेंद्रसिंह सिसोदिया ने बताया कि अब्दुल रहीम पिता अब्दुल शेख निवासी गांव ओरईजिला फतेहपुर अपने परिवार के साथ तुलसी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बैठकर मुंबई से इलाहबाद जा रहा था। हरदा रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के दौरान रहीम का बेटा फैजान ३ वर्ष प्लेटफार्म पर छूट गया। घटना की सूचना आरपीएफ द्वारा इटारसी थाने में दी गई। जहां पर आरपीएफ ने स्टेशन पर एनाउंस करके इस संबंध में जानकारी देकर यात्री को थाने बुलाया। रहीम ने इटारसी से कुशीनगर एक्सप्रेस से हरदा आया। आरपीएफ थाने में टीआई एसएल रावत ने बालक फैजान को रहीम के सुपुर्द किया। जिस पर रहीम ने आरपीएफ के कार्यों की सराहना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो