script

होशंगाबाद ने हरदा को १०९ रनों से हराया, जमकर लगाए चौके-छक्के

locationहरदाPublished: Nov 19, 2018 11:41:26 am

Submitted by:

pradeep sahu

हरदा में लड़कियों के लेदर बाल क्रिकेट मैच की हुई शुरुआत

cricket match

होशंगाबाद ने हरदा को १०९ रनों से हराया, जमकर लगाए चौके-छक्के

हरदा. रविवार को शहर के नेहरू स्टेडियम में कुछ अलग ही नजारा दिखा। स्टेडियम में लड़कियां चौके-छक्के लड़ाते नजर आईं। इस तरह हरदा में पहली बार लड़कियों के लेदर बाल क्रिकेट मैच की शुरुआत भी हुई। मैच में शामिल क्रिकेटर्स के अलावा दर्शकों ने भी इसका जमकर लुत्फ उठाया। सिनर्जी संस्थान द्वारा चलाए गए बाल सप्ताह दिवस के अंतर्गत रविवार को हरदा में पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें होशंगाबाद और हरदा की टीम का नेहरू स्टेडियम में मुकाबला हुआ जिसमे होशंगाबाद की टीम ने हरदा को 109 रन से हराया। मैच का आयोजन सिनर्जी, यूनिसेफ और हरदा क्रिकेट एसोसिएशन ने मिलकर कराया! यह हरदा की महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच था जिसमे हरदा से हेमलता मंडराई कप्तान तोशिबा कुरेशी, आरती राजपूत, मुस्कान यादव, अर्चिता राठौर, सरोज उमरिया, मोनिका सोलंकी, दीपिका जाट, अन्नू खान , रेहाना शाह, कनिष्का चौधरी और शैलजा शर्मा ने शिरकत की। मैच के लिए इन खिलाडिय़ों ने तीन महीने अथक मेहनत की और फिर उत्साह से भाग लिया। लड़कियों का मनोबल बढ़ाने के लिए महिला सशक्तिकरण अधिकार राहुल दुबे, हरदा क्रिकेट एसोसिएशन सचिव हेमंत गोस्वामी सिनर्जी संस्थान से अंजय पंडित और हरदा डिग्री कॉलेज की लाइब्रेरियन रीना गहलोद भी स्टेडियम में मौजूद थे। होशंगाबाद ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी। पहली इनिंग्स में जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली जिसमें होशंगाबाद की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाए। हरदा की टीम 15 ओवर में 6 विकेट पर 42 रन बना सकी। अंपायरिंग अक्षय शुक्ला और पराग पुनासे ने की। विजयी टीम को ट्रॉफी मेडल और 3000 रुपए की राशि का इनाम दिया गया। द्वितीय टीम को भी ट्रॉफी और 2000 रुपए की राशि दी गई।
टिमरनी तहसीलदार अलका इक्का ने सभी खिलाडिय़ों को पुरुस्कार देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। हरदा टीम की कप्तान हेमलता मंडराई के पिता ने सभी पालकंो को ये संदेश दिया कि लड़कियों को खेल के लिए पूरी तरह से प्रोत्साहन और समर्थन दिया जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो