script3 करोड़ की रोशनी से जगमगाएंगे 48 गांव | 48 villages will be shining with the light of 30 million | Patrika News

3 करोड़ की रोशनी से जगमगाएंगे 48 गांव

locationहरदाPublished: Sep 23, 2018 11:03:19 pm

Submitted by:

pradeep sahu

33/11 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास

48 villages will be shining with the light of 30 million

3 करोड़ की रोशनी से जगमगाएंगे ४८ गांव

टेमागांव. विकासखंड टिमरनी के वनांचल क्षेत्र में विधायक संजय शाह द्वारा ग्राम राजाबरारी में 33/11 केवी नवीन उपकेंद्र का शिलान्यास किया। जिसमें 3 करोड़ 13 लाख की लागत से बिजली फ्रीडर का विधायक शाह के द्वारा शिलान्यास किया गया। यह कार्य 3-4 माह में पूर्ण होने की बात भी विधायक शाह ने कही। निर्माण काम पूरे होने से 48 आदिवासी गांव रोशनी से जगमगाएंगे। प्रोजेक्ट का काम कोलकाता की कंपनी को मिला है। प्रोजेक्ट इंचार्ज मैनेजर राकेश बांके द्वारा किया जाएगा। वनांचल आदिवासियों ने विधायक संजय शाह का 11 किलो फूल की माला से स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। विधायक ने संबोधन के दौरान भाजपा पार्टी की योजना की बौछार की और बताया कि जल्द से जल्द बिजली चालू की जाएगी, और 48 गांवों का अंधेरा दूर होगा। 24 घंटे बिजली मिलेगी, जिससे आदिवासी किसानों को मिलने वाली बिजली के कनेक्शन पर सब्सिडी भी दी जाएगी। होशंगाबाद संभाग मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के महाप्रबंधक डीवी ठाकरे, जेई मयंक शर्मा रहटगांव, हरदा सहायकयंत्री बतन खाड़े ने बताया कि यह सिर्फ आदिवासी वनांचल क्षेत्र के लिए रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता गौरीशंकर मुकाती पूर्व जिला अध्यक्ष, मनोहर लाल राठौर पूर्व विधायक, विजय सावनेर जिला उपाध्यक्ष, मनीश निशोद जिला पंचायत उपाध्यक्ष, उपेंद्र गद्रे भाजपा जिला उपाध्यक्ष, जिला सदस्य लक्ष्मण कलम, राधेश्याम गौर मंडल भाजपा अध्यक्ष रहटगांव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे। 24 घंटे बिजली मिलेगी, जिससे आदिवासी किसानों को मिलने वाली बिजली के कनेक्शन पर सब्सिडी भी दी जाएगी।
गुप्तेश्वर मंदिर की बाउंड्रीवाल बनेगी
हरदा… शहर के वार्ड 31 में स्थिति गुप्तेश्वर मंदिर की बाउंड्रीवाल का रविवार को वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत शर्मा द्वारा भूमिपूजन किया गया। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि भक्तों द्वारा बाउंड्रीवाल की मांग की गईथी, जिसे बनवाया जा रहा है। जिसे बनवाया जा रहा है। भूमि पूजन दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष पूनम पंवार, लोकेशराव मराठा, दीपक सोनी, रविलाल पटेल, अशोक राठौर, राहुल गुर्जर, विवेक बादर मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो