script

विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे महाविद्यालय प्रबंध समितियों से संवाद

locationहनुमानगढ़Published: Oct 13, 2019 08:18:00 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. निजी महाविद्यालय संचालकों को अपनी समस्याएं बताने तथा व्यवस्था में सुधार के सुझाव देने के लिए अब विश्वविद्यालय तक जाने की जरूरत कम पड़ेगी। क्योंकि एमजीएस विश्वविद्यालय बीकानेर ने इसके लिए ‘विश्वविद्यालय महाविद्यालयों की ओरÓ कार्यक्रम शुरू किया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे महाविद्यालय प्रबंध समितियों से संवाद

विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे महाविद्यालय प्रबंध समितियों से संवाद

विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे महाविद्यालय प्रबंध समितियों से संवाद
– एमजीएस विश्वविद्यालय बीकानेर का ‘विश्वविद्यालय महाविद्यालयों की ओर’ कार्यक्रम 15 को
– कॉलेज संचालक बताएंगे समस्या, होगा मौके पर समाधान
हनुमानगढ़. निजी महाविद्यालय संचालकों को अपनी समस्याएं बताने तथा व्यवस्था में सुधार के सुझाव देने के लिए अब विश्वविद्यालय तक जाने की जरूरत कम पड़ेगी। क्योंकि एमजीएस विश्वविद्यालय बीकानेर ने इसके लिए ‘विश्वविद्यालय महाविद्यालयों की ओरÓ कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत विश्वविद्यालय के कुलपति भागीरथ बिजारणिया तथा अन्य अधिकारी 15 अक्टूबर को जिले के कॉलेज संचालकों की समस्याएं सुनने हनुमानगढ़ आएंगे। जंक्शन में अबोहर बाइपास स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में मंगलवार सुबह 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में जिले के सभी निजी महाविद्यालयों की प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव शामिल होंगे।
कार्यक्रम संयोजक व बेबी हैप्पी कॉलेज के निदेशक तरुण विजय ने बताया कि प्रबंध समिति अध्यक्ष व सचिव अपने महाविद्यालय से जुड़ी समस्याएं विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे। अगर विश्वविद्यालय स्तर पर कोई प्रकरण लम्बित है तो उसका भी मौके पर यथासंभव निस्तारण किया जा सकेगा। जिले में पहली बार यह कार्यक्रम होने जा रहा है, यह गौरव का विषय है। इससे पूर्व विश्वविद्यालय ने निजी कॉलेज के प्राचार्यों से संवाद किया था, यह कार्यक्रम गत वर्ष आयोजित हुआ था। अब महाविद्यालयों की प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव से संवाद किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के सभी कॉलेज की प्रबंध समितियां शामिल होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो