scriptसड़क उखाडऩे से परेशान, नागरिकों ने लगाया जाम | Troubled over uprooting, citizens blocked | Patrika News

सड़क उखाडऩे से परेशान, नागरिकों ने लगाया जाम

locationहनुमानगढ़Published: Oct 18, 2019 12:00:07 pm

Submitted by:

Anurag thareja

सड़क उखाडऩे से परेशान, नागरिकों ने लगाया जामहनुमानगढ़. टाउन के भटनेर दुर्ग मार्ग की सड़क उखाड़ भूली नगर परिषद को याद दिलाने के लिए गुरुवार को नागरिकों ने जाम लगाया।

सड़क उखाडऩे से परेशान, नागरिकों ने लगाया जाम

सड़क उखाडऩे से परेशान, नागरिकों ने लगाया जाम



सड़क उखाडऩे से परेशान, नागरिकों ने लगाया जाम
हनुमानगढ़. टाउन के भटनेर दुर्ग मार्ग की सड़क उखाड़ भूली नगर परिषद को याद दिलाने के लिए गुरुवार को नागरिकों ने जाम लगाया। नागरिकों ने आरोप लगाया कि दीपावली के त्यौहार से पहले सड़क निर्माण करने की बजाए नगर परिषद उसे उखाड़ कर भूल चुकी है। हालात यह है कि अभी तक मलबे का उठाव भी नहीं किया गया। इससे आक्रोशित आसपास के नागरिक सड़क के बीचों बीच धरने पर बैठ गए। दोनों तरफ वाहनों का जाम लगने पर नगर परिषद अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल ने समझाइश कर जल्द ही सीमेंट सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया तो मामला शांत हुआ। हालांकि जाम दस मिनट के करीब ही लगा। नागरिकों ने कहा कि बरकत कॉलोनी जाने वाली डामर सड़क क्षतिग्रस्त है। आरोप लगाया कि कागजों में यह सड़क वारंटी अवधि में बताई जा रही है। जबकि दस वर्षों से इस सड़क का निर्माण ही नहीं हुआ। नप के अधिकारियों ने इस सड़क का निर्माण कब हुआ इसकी जांच कर जल्द शुरू कराने की बात कही।
इलाके की बदहाल सफाई व्यवस्था
टाउन के वार्ड 21, 43 व 44 में साफ सफाई कराने की मांग को लेकर नगर परिषद पहुंचे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि वार्डो में न तो निरंतर साफ-सफाई की जा रही है और न ही कचरा के उठाव किया जा रहा है। इलाके के प्रद्युमन सिंह ने कहा कि जल्द ही सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो नगर परिषद के समक्ष धरना दिया जाएगा।
****************************

सड़क उखाडऩे से परेशान, नागरिकों ने लगाया जाम
हनुमानगढ़. टाउन के भटनेर दुर्ग मार्ग की सड़क उखाड़ भूली नगर परिषद को याद दिलाने के लिए गुरुवार को नागरिकों ने जाम लगाया। नागरिकों ने आरोप लगाया कि दीपावली के त्यौहार से पहले सड़क निर्माण करने की बजाए नगर परिषद उसे उखाड़ कर भूल चुकी है। हालात यह है कि अभी तक मलबे का उठाव भी नहीं किया गया। इससे आक्रोशित आसपास के नागरिक सड़क के बीचों बीच धरने पर बैठ गए। दोनों तरफ वाहनों का जाम लगने पर नगर परिषद अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल ने समझाइश कर जल्द ही सीमेंट सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया तो मामला शांत हुआ। हालांकि जाम दस मिनट के करीब ही लगा। नागरिकों ने कहा कि बरकत कॉलोनी जाने वाली डामर सड़क क्षतिग्रस्त है। आरोप लगाया कि कागजों में यह सड़क वारंटी अवधि में बताई जा रही है। जबकि दस वर्षों से इस सड़क का निर्माण ही नहीं हुआ। नप के अधिकारियों ने इस सड़क का निर्माण कब हुआ इसकी जांच कर जल्द शुरू कराने की बात कही।
इलाके की बदहाल सफाई व्यवस्था
टाउन के वार्ड 21, 43 व 44 में साफ सफाई कराने की मांग को लेकर नगर परिषद पहुंचे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि वार्डो में न तो निरंतर साफ-सफाई की जा रही है और न ही कचरा के उठाव किया जा रहा है। इलाके के प्रद्युमन सिंह ने कहा कि जल्द ही सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो नगर परिषद के समक्ष धरना दिया जाएगा।
****************************

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो