script

टॉप दस में शामिल हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

locationहनुमानगढ़Published: Jul 06, 2019 09:24:39 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
फरार चल रहे टॉप दस में वांछित हिस्ट्रीशीटर को जंक्शन पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया। वह करीब नौ वर्षों से फरार चल रहा था। उस पर चोरी, नकबजनी, मारपीट, लूट व आम्र्स एक्ट के करीब 22 मामले दर्ज हैं। जंक्शन थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि 2005 में हुई चोरी के मामले में हनुमान बावरी (40) पुत्र मनफूलराम निवासी आईटीआई बस्ती, हनुमानगढ़ जंक्शन को गिरफ्तार किया गया है।
 

crime

टॉप दस में शामिल हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

टॉप दस में शामिल हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे
– चोरी, नकबजनी व लूट सहित 22 मामले दर्ज
हनुमानगढ़. फरार चल रहे टॉप दस में वांछित हिस्ट्रीशीटर को जंक्शन पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया। वह करीब नौ वर्षों से फरार चल रहा था। उस पर चोरी, नकबजनी, मारपीट, लूट व आम्र्स एक्ट के करीब 22 मामले दर्ज हैं। जंक्शन थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि 2005 में हुई चोरी के मामले में हनुमान बावरी (40) पुत्र मनफूलराम निवासी आईटीआई बस्ती, हनुमानगढ़ जंक्शन को गिरफ्तार किया गया है। नौ वर्ष से फरार हनुमान बावरी पीलीबंगा में चोरी, सूरतगढ़ शहर में चोरी व आम्र्स एक्ट, लालगढ़ में चोरी, तारानगर में चोरी, सरदारशहर में चोरी तथा सादुलशहर में हुई लूट के मामले में वांछित है। उसने पूछताछ में बताया कि उसने 2011 में जैतसर, 2012 में जैसलमेर व 2014 में अबोहर पंजाब में फरारी काटी। इन जगहों पर वह अपना नाम बदलकर राजवीर सिंह पुत्र सुखदेव निवासी श्यामगढ़ श्रीगंगानगर के रूप में रहा। इसी दौरान वह 500 ग्राम चिट्टे (हेरोईन) सहित अबोहर शहर संख्या दो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस मामले में वह करीब चार साल तक फिरोजपुर जेल में बंद रहा। वर्ष 2018 में चण्डीगढ़ उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर हरिद्वार में नाम व हुलिया बदलकर रहने लगा। थाना प्रभारी भारद्वाज ने बताया कि हनुमान बावरी पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से चलाए जा रहे टॉप दस वांछित अपराधियों में वृत्त स्तर पर चयनित था। उसे सहायक उप निरीक्षक रामेश्वरलाल सिंवर, हैड कांस्टेबल इकबाल पठान, कांस्टेबल महंगा सिंह व नायब सिंह के पुलिस दल ने गिरफ्तार किया। हनुमान बावरी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल नायक सिंह का विशेष योगदान रहा।
——————————
बाइक चोरी, अज्ञात पर मामला दर्ज
हनुमानगढ़. जंक्शन से मोटर साइकिल चोरी होने का मामला शनिवार को जंक्शन थाने में दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार गोपालकृष्ण पुत्र मूलचंद शर्मा निवासी नई खुंजा ने रिपोर्ट दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी मोटर साइकिल चुराकर ले गया। बाइक के नम्बर आरजे ३१ एसजी 3६५७ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो