script21 तक अम्बाला ही जाएगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस | The train | Patrika News

21 तक अम्बाला ही जाएगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस

locationहनुमानगढ़Published: Oct 13, 2019 11:18:49 am

Submitted by:

Manoj

-हरिद्वार-लक्सर के मध्य डबल लाईन कार्य के चलते रहेगी सेवा प्रभावित
– हनुमानगढ़ के सैकड़ों यात्री हरिद्वार के लिए रेल सेवा से वंचित

21 तक अम्बाला ही जाएगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस

21 तक अम्बाला ही जाएगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस

21 तक अम्बाला ही जाएगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस
–हरिद्वार-लक्सर के मध्य डबल लाईन कार्य के चलते रहेगी सेवा प्रभावित
– हनुमानगढ़ के सैकड़ों यात्री हरिद्वार के लिए रेल सेवा से वंचित

हनुमानगढ़. हरिद्वार-लक्सर रेल खण्ड पर जारी रेल दोहरीकरण कार्य के चलते क्षेत्र से होकर निकलने वाली गाड़ी संख्या 24888 बाड़मेर-ऋषिकेश लिंक एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक बाड़मेर से अम्बाला तक संचालित होगी। इसी प्रकार वापसी में भी यह गाड़ी 24887 भी 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ऋषिकेश के स्थान पर अम्बाला से बाड़मेर के मध्य संचालित होगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14711-14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार भी अम्बाला से संचालित होगी। बीकानेर से चलने वाली 14717 बीकानेर-हरिद्वार 14, 16, 18 व 21 अक्टूबर को तथा 14718 हरिद्वार-बीकानेर 15, 17, 19 व 22 अक्टूबर को रद्द रहेगी।(नसं.)
उल्लेखनीय है कि सूरतगढ़-पीलीबंगा- हनुमानगढ़- संगरिया क्षेत्र से हरिद्वार के लिए बाड़मेर-ऋषिकेष एक्सपे्रस एकमात्र रेलगाड़ी है जो प्रतिदिन दिन हरिद्वार जाती और आती है। क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री हरिद्वार धार्मिक आस्था के लिए जाते हैं। खास बात यह है कि हरिद्वार के लिए इन शहरों से कोई सीधी बस सर्विस भी नहीं है। ऐसे में रेलगाड़ी के करीब एक सप्ताह बंद रहने से हरिद्वार जाने वाले यात्री परेशान होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो