scriptदिवाली के समय में जिस बात का डर था वही बात आज हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड 26 में हो गई | The same thing happened in the time of Diwali, the same thing happened | Patrika News
हनुमानगढ़

दिवाली के समय में जिस बात का डर था वही बात आज हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड 26 में हो गई

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Nov 09, 2018 / 12:24 pm

Anurag thareja

दिवाली के समय में जिस बात का डर था वही बात आज हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड 26 में हो गई

दिवाली के समय में जिस बात का डर था वही बात आज हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड 26 में हो गई

दिवाली के समय में जिस बात का डर था वही बात आज हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड 26 में हो गई जी हां दीपावली के चलते पटाखों की चिंगारी से पशुपालकों के मन में भय था कि पशुओं के रखे हुए चारे में कहीं आग न लग जाए हालाँकि दीपावली के दिन तो आग नहीं लगी लेकिन दीपावली के दूसरे दिन हनुमानगढ़ टाउन के सूर्य नगर के वार्ड 26 में पशुपालकों के प्रणाली में पटाखों की चिंगारी से आग लग गई जिससे लाखों रुपयों का नुकसान हो गया घटना के मुताबिक आज सुबह पटाखे की चिंगारी से वार्ड 26 के पशुपालकों की रखी पराली में भयंकर आग लग गई इतना ही नहीं कोड में खाज का काम किया दमकल विभाग ने जिन्हें 1 घंटे की सूचना देने के बावजूद मौके पर कोई नहीं पहुंचा और आग ने भयंकर रूप ले लिया हालांकि वार्ड पार्षद देवेंद्र पारीक मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास नाकाफी था क्योंकि आग ने भयंकर का रूप ले लिया था करीब 1 घंटे की देरी के बाद मौके पर 5 से 6 दमकल पहुंची जिन्होंने आग पर काबू करने का प्रयास जरूर किया लेकिन आग पर काबू नहीं कर सके और आग बढ़ती गई आसपास के पशुपालकों के एक दूसरे की पराली में आग लगती रही और सबके सामने लाखों रुपयों का नुकसान होता रहा जिससे पशुपालकों के पशु पालकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई मौके पर पहुंचे देवेंद्र पारीक ने कहा कि इस घटना के बाद प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है जिन्हें 1 घंटे पहले सूचना देने के बाद मौके पर नहीं पहुंचे जिससे नुकसान बढ़ता गया हालांकि करीब 4 घंटों की देरी के बाद आग पर काबू पाया जा चुका पाया जा सका लेकिन तब तक पशु पालकों का जो चाहा था वह जलकर खाक हो चुका था
पशु पालकों का आरोप है कि दमकल विभाग को सूचना देने के बावजूद वे मौके पर नहीं पहुंचे बार-बार उन्हें सूचना देने के बाद भी उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिससे उनका बड़ा नुकसान हो गया हालांकि प्रशासन ने दीपावली से पहले दावा जरूर किया था कि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होने दी जाएगी और उसके लिए उन्होंने दमकल ओं की व्यवस्था कर रखी है लेकिन उनके यह दावे महज खोखले साबित हुए इसका जीता जागता उदाहरण है वार्ड 26 में लगी है आग ही आग से गरीब पशुपालकों का लाखों का नुकसान हो गया और अब वे प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं

Home / Hanumangarh / दिवाली के समय में जिस बात का डर था वही बात आज हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड 26 में हो गई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो