scriptरिजर्व प्राइज पर होगा व्यापारियों को दुकानों का आवंटन, फाइल तैयार, अनुमति के लिए चुनाव के बाद भेजेंगे फाइल | sabji mandi in hanumangarh | Patrika News
हनुमानगढ़

रिजर्व प्राइज पर होगा व्यापारियों को दुकानों का आवंटन, फाइल तैयार, अनुमति के लिए चुनाव के बाद भेजेंगे फाइल

रिजर्व प्राइज पर होगा व्यापारियों को दुकानों का आवंटन, फाइल तैयार, अनुमति के लिए चुनाव के बाद भेजेंगे फाइल

हनुमानगढ़Apr 27, 2024 / 08:55 pm

Anurag thareja

sabji mandi hanumangarh

sabji mandi hanumangarh

रिजर्व प्राइज पर होगा व्यापारियों को दुकानों का आवंटन, फाइल तैयार, अनुमति के लिए चुनाव के बाद भेजेंगे फाइल

  • नवां बाइपास पर एकल सब्जी मंडी में 154 दुकानों का होना है आवंटन
    हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित नवां बाइपास पर प्रस्तावित एकल सब्जी मंडी में रिजर्व प्राइज दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए कृषि उपज मंडी समिति ने कागजी कार्यवाही शुरू कर दी है। आचार संहिता हटते अनुमति के लिए फाइल जयपुर भेजी जाएगी। राज्य सरकार कितना रिजर्व प्राइज तय करेगी, फाइल को हरी झंडी मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। कृषि उपज मंडी समिति की ओर से 154 दुकानों का आवंटन किया जाएगा। गौरतलब है कि पांच वर्ष पहले भूमि का आवंटन हुआ था। कृषि उपज मंडी समिति ने 20 बीघा भूमि के आवंटन के बदले में पचास प्रतिशत आरक्षित दर जमा करवाया था। इसके बाद राज्य सरकार ने विभिन्न चरणों में बजट जारी किया। पांच वर्ष से विकास कार्य किए जा रहे हैं। गत वर्ष में राज्य सरकार ने केवल 3.30 करोड़ का बजट पारित ही किया था। इस राशि से एकल फल- सब्जी मंडी परिसर में कार्यालय भवन, कैंटीन, कियोस्क, प्याऊ, शौचालय, चेक पोस्ट, आधुनिक प्रवेश द्वार, सामान्य पिड आदि का निर्माण किया गया है। इससे पूर्व एक करोड़ की लागत से चारदीवारी का निर्माण किया गया है। इस मार्ग पर स्थित चक दो एनडब्ल्यूएनयू में बीस बीघा यानि की 60500 वर्ग गज पचास प्रतिशत आरक्षित दर व अरबन असेसमेंट पर नगर परिषद २०१६-१७ में आवंटन किया था
150 दुकानों का आवंटन तय
नई फल सब्जी मंडी में 150 दुकानों का आवंटन होना है। एकल सब्जी मंडी में सीमेंट सडक़ों का निर्माण हो चुका है। मुख्य मार्ग पर कियोस्क का निर्माण करने के बाद आवंटन किया जाना है। फिलहाल दो शोचालय व दो प्याऊ का निर्माण किया जा चुका है। विद्युत व्यवस्था के तौर पर एकल सब्जी मंडी का मिनी जीएसएस, विद्युत टावर, सरकारी भवन में विद्युत कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट आदि पर करीब एक करोड़ के बजट का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
मंडी बाहर जाने से यह होगा लाभ
जंक्शन की सब्जी मंडी के पास सुबह से लेकर शाम तक यातायात की भारी समस्या रहती है। सुबह के वक्त भारी वाहनों की आवाजाही के कारण जाम की स्थिति रहती है।इसी तरह टाउन के भारत माता चौक स्थित सब्जी मंडी स्थापित हुए 35 वर्ष बीत चुके हैं। अक्सर निराश्रित पशुओं का झुंड रहने से हादसे की आशंका बनी रहती है। अबोहर- नवां बाइपास पर एकल सब्जी मंडी होने से भारी वाहनों का प्रवेश शहर से बाहर होगा और इससे शहरी क्षेत्र में यातायात का भार कम होगा और एक ही जगह पर टाउन व जंक्शन की सब्जी मंडी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो