scriptराजस्थान : पहले पेट्रोल पंप को बनाया निशाना, फिर खड़ी बसों में से पार किया 200 लीटर से ज्यादा डीजल, CCTV में कैद हुई घटना | Oil Theft Gang in Rajasthan : Diesel Theft from Vehicle In Hanumangarh | Patrika News

राजस्थान : पहले पेट्रोल पंप को बनाया निशाना, फिर खड़ी बसों में से पार किया 200 लीटर से ज्यादा डीजल, CCTV में कैद हुई घटना

locationहनुमानगढ़Published: Aug 24, 2019 05:40:38 pm

Submitted by:

rohit sharma

Diesel Theft in Rajasthan : खबर हनुमानगढ़ ( Hanumangarh News in Hindi ) से है..शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार रात एक पेट्रोल पंप ( Theft at Petrol Pump ) के स्टोर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर काफी सामान चुराकर ले गए। वहीं, दो बसों में भरा डीजल ( Oil Theft in Rajasthan ) पार कर लिया गया। हालांकि पूरी हरकत पंप पर लगे CCTV कैमरा में कैद हो गई।

Diesel theft

Diesel theft

हनुमानगढ़/संगरिया। खबर हनुमानगढ़ ( Hanumangarh News in Hindi ) से है..शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भगतपुरा रोड़ पर ही वार्ड 10 में सरकारी कर्मचारी के घर लाखों की चोरी की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि शनिवार रात इसी मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप ( Theft at Petrol Pump ) के स्टोर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर काफी सामान चुराकर ले गए।
वहीं, दो बसों में भरा डीजल ( Oil Theft in Rajasthan ) पार कर लिया गया। हालांकि पूरी हरकत पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जिसमें एक ओर दो और दूसरी ओर तीन नकाब पोश चोर सामान चुराकर भागते दिखाई दे रहे हैं।

CCTV फुटेज में कैद हुई चोर की हरकतें

कस्बे के वार्ड 14 निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भगतपुरा रोड़ पर परसराम शुभकरण नाम से एक पेट्रोल पंप है। रात को सेल्समैन पवनकुमार था। उसने शनिवार सुबह 6 बजे फोन पर कहा कि पंप के पीछे बने स्टोर का ताला टूटा है। मौके पर जाकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर उसमें रखे उज्जवला योजना के तीन कार्टून में 12 सिलिंग फैन, ग्राहकों को उपहार दी जाने वाली सामग्री, फेसवॉश पाउच बॉक्स, तीन टी सैट, पर्स, स्प्रे करने वाली खाली ढोलकी, डीजल केनी आदि चुराकर ले गया। ये सब घटना पंप के CCTV कैमरे में कैद हो गई।

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

इतना ही नहीं, वहां खड़ी दो बसों से 200 लीटर डीजल चोरी हो गया। ट्रेवल्स बस से करीब 150 लीटर और स्कूल की बस से 50 लीटर डीजल अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। इस दौरान तीनों पीड़ितों ने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने CCTV Footage के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो