scriptदवा विक्रय में गड़बड़झाला, फार्मेसी काउंसिल करेगी फार्मासिस्ट पर कार्रवाई, औषधि लाइसेंस निरस्त | Irregularities in sale of medicines, Pharmacy Council will take action against pharmacists, medicine license canceled | Patrika News
हनुमानगढ़

दवा विक्रय में गड़बड़झाला, फार्मेसी काउंसिल करेगी फार्मासिस्ट पर कार्रवाई, औषधि लाइसेंस निरस्त

जिले में बढ़ती मेडिकेटेड नशे की चुनौतीपूर्ण स्थिति के बीच खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने दवा विक्रय में अनियमितता बरतने तथा लाइसेंस की सेवा शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रखा है।

हनुमानगढ़Apr 26, 2024 / 12:43 pm

adrish khan

दवा विक्रय में गड़बड़झाला, फार्मेसी काउंसिल करेगी फार्मासिस्ट पर कार्रवाई, औषधि लाइसेंस निरस्त Hanumangarh Drug Control Department took action

hanumangarh drug control office

Hanumangarh Drug Control Department took action : जिले में बढ़ती मेडिकेटेड नशे की चुनौतीपूर्ण स्थिति के बीच खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने दवा विक्रय में अनियमितता बरतने तथा लाइसेंस की सेवा शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रखा है।
हनुमानगढ़. औषधि नियंत्रक अधिकारी ने जिले के 30 मेडिकल स्टोर का अनियमितता बरतने पर अलग-अलग अवधि के लिए लाइसेंस निलम्बित किया है। जबकि नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली दवाइयों का रेकॉर्ड संधारण नहीं किए जाने पर जंक्शन स्थित एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया गया है। इसके अलावा दस फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में राजस्थान फार्मेसी काउंसिल को प्रकरण भेजकर पत्र लिखा गया है।
जिला औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि खुदरा लाइसेंसी फर्म के फार्मासिस्ट श्वेता रानी 70237, मांगीलाल 44271, संदीप कुमार 25344, यशपाल अरोड़ा 8047, मन्नू चावला 46183, रविकांत बिश्नोई 65665, रामदास जुनेजा 10489, प्रियांवशी परनामी 23528, प्रभुदयाल 3616 तथा गोपीराम शर्मा संख्या 3331 के खिलाफ कार्यवाही के लिए राजस्थान फार्मेसी काउंसिल को भी प्रकरण भेजे गए हैं। इसके अलावा टीएस मेडिकोज सूरेवाला, शर्मा मेडिकोज 37 एसएसडब्ल्यू सहजीपुरा, राधे मेडिकल स्टोर नई आबादी टाउन, न्यू गुरुकृपा मेडिकल स्टोर नई खुंजा जंक्शन, राजेन्द्र मेडिकल स्टोर लीलांवाली, सुकंठ मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर रोड जंक्शन, दसमेश मेडिकोज माणकसर, चंडी मेडिकल स्टोर जंडावाली, जय हिन्द मेडिकल स्टोर ढाबां, चौहान मेडिकल स्टोर मुस्लिम मुसाफिरखाना टाउन, सांवरिया मेडिकल स्टोर, पांच केएनजे मक्कासर, बीरबल मेडिकल स्टोर लीलांवाली, यादव मेडिकोज संगरिया रोड जंक्शन, श्रीश्याम मेडिकल हॉल पक्का सारणा, भाटी ड्रग्स हाउस भगतपुरा रोड संगरिया व श्रीराम मेडिकोज रतनपुरा कैंचियां का लाइसेंस निलम्बित किया गया है। इसी तरह दिव्या मेडिकोज सुरेशिया जंक्शन, शिवम मेडिकल स्टोर खोथांवाली, चाहर मेडिकल स्टोर पीर कामडिय़ा, श्रीगणेश मेडिकल स्टोर उत्तमसिंहवाला, दृष्टि मेडिकल एंड जनरल स्टोर टेम्पो स्टैंड गंगानगर रोड जंक्शन, चौधरी मेडिकोज जिला जेल के सामने जंक्शन, कबीर मेडिकोज किले के पीछे टाउन, शाक्य मेडिकोज गांव नवां, आरके मेडिकल स्टोर सेक्टर 12-1 जंक्शन, सेतिया मेडिकोज वार्ड 59 सुरेशिया, शर्मा मेडिकल स्टोर मैन बस स्टैंड संगरिया, एकता मेडिकोज 24 जेआरके गोलूवाला, न्यू श्याम मेडिकल स्टोर पदमपुर रोड चक 36 एमओडी कैंचियां तथा मां करणी मेडिकल स्टोर राजकीय अस्पताल के सामने खोथांवाली का लाइसेंस अलग-अलग अवधि के लिए निलम्बित किया गया है।

तत्काल प्रभाव से लाइसेंस निरस्त

जिला औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों व गंभीर अनियमितता के चलते शिव मेडिकोज, चूना फाटक हनुमानगढ़ जंक्शन का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। मेडिकल स्टोर पर नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों का रेकार्ड संधारित नहीं मिला था। औषधि नियंत्रक ने बताया कि इससे पहले गत सप्ताह सिंवल मेडिकल हाउस रावतसर, मनोज मेडिकल स्टोर भादरा, अरोड़ा मेडिकल स्टोर संगरिया, ब्लूपिन हेल्थकेयर प्रालि रावतसर, भारत मेडिकल स्टोर धौलीपाल, श्रीश्याम मेडिकल स्टोर सतीपुरा, नारंग मेडिकोज सतीपुरा, खुशबू मेडिकल स्टोर रावतसर, शिवम मेडिकल स्टोर जंक्शन, अजय सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी जंक्शन, शिव मेडिकल स्टोर डोबी भादरा तथा किसान मेडिकल स्टोर अनूपशहर भादरा का लाइसेंस अलग-अलग अवधि के लिए निलम्बित किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो