scriptगोपाष्टमी पर्व पर हुआ हवन यज्ञ एवं गोमाता का पूजन | Gopashtimi festival | Patrika News

गोपाष्टमी पर्व पर हुआ हवन यज्ञ एवं गोमाता का पूजन

locationहनुमानगढ़Published: Nov 16, 2018 09:06:16 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/sri-gangangar-news/

festival

गोपाष्टमी पर्व पर हुआ हवन यज्ञ एवं गोमाता का पूजन

संत कमल दास ने गाय की सेवा को बताया सबसे बड़ी सेवा

डबली राठान. उपतहसील मुख्यालय की ग्रामपंचायत डबली वास पेमा भांभू वाली की श्री कृष्ण गोशाला में शुक्रवार को गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर गोशाला की सफाई कर ,हवन यज्ञ एवं गोपूजा की गई ।
गोशाला कमेटी अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने
इस अवसर पर साफ सफाई की। संत कमल दास एवं पंडित मनीराम शर्मा के सानिध्य में हवन यज्ञ किया गया। जिसमें गोशाला कमेटी अध्यक्ष मनसा राम बेनीवाल, रणवीर जान्दू, साहबराम भांभू, बलराम भांभू, बनवारी लाल जाखड़, अशोक सुथार, बलवंत भारी, दलीप भोभिया,व माहवारी भांभू एवं अन्य ग्रामीणों ने हवन में पूर्ण आहुति डालते हुए इलाके की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर संत कमल दास ने हवन यज्ञ की महत्ता के बारे में बताया , गाय को माता समान मानते हुए कहा कि गाय की सेवा सबसे बड़ी सेवा है परन्तु आज गाय कि जो दुर्दशा हो रही है वो चिंता जनक है।,गाय की सेवा से बड़ा कोई पुण्य दान नहीं है। संत कमल दास ने गाय के मूत्र एवं गोबर की महत्ता पर भी विचार रखे। पंडित मनीराम ने भी गाय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसकी सेवा पर जोर दिया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो