scriptकोर्ट परिसर से बाइक चुराने के मामले में दो गिरफ्तार | girftar | Patrika News

कोर्ट परिसर से बाइक चुराने के मामले में दो गिरफ्तार

locationहनुमानगढ़Published: Feb 16, 2019 07:58:57 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 


हनुमानगढ़. करीब दो माह जंक्शन में न्यायालय परिसर से मोटर साइकिल चुराने के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरीशुदा बाइक बरामद भी कर ली। पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास व लूट सहित कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। जंक्शन पुलिस ने दोनों आरोपितों को सिरसा से गिरफ्तार किया है। आरोपित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ में आए। जंक्शन पुलिस के अनुसार निहालसिंह पुत्र नत्थूराम छिम्पा निवासी वार्ड नंबर सात गांव धोलीपाल ने मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि 17 दिसम्बर 2018 को वह दोपहर में करीब एक बजे अपनी बाइक लेकर किसी कार्य से जंक्शन स्थित न्यायालय परिसर में आया था। काम निपटाने के बाद जब उसने बाइक संभाली तो गायब मिली। रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो दो जने बाइक चोरी कर ले जाते नजर आए। इस आधार पर दोनों की पहचान धोलूराम उर्फ धोलिया (22) पुत्र ओमप्रकाश वाल्मीकि निवासी दस केएसपी पीएस हनुमानगढ़ टाउन व मांगीलाल उर्फ मांगिया (23) पुत्र महावीर नायक निवासी तीन एसएसडब्ल्यू पीएस टिब्बी के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस कई जगह दबिश दे रही थी। दोनों आरोपितों को सिरसा में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो जानकारी मिली कि धोलूराम पर छह जबकि मांगीलाल पर नौ मामले दर्ज हैं। यह मामले टाउन, रावतसर, भादरा, पीलीबंगा व ऐलनाबाद थानों में दर्ज हैं। आरोपित धोलूराम की निशानदेही पर उसके घर से चुराई गई मोटर साइकिल बरामद कर ली है। दोनों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो