scriptअंतरराज्यीय गिरोह के चार वाहन चोरों को किया गिरफ्तार | Four vehicle thieves of interstate gang arrested | Patrika News
हनुमानगढ़

अंतरराज्यीय गिरोह के चार वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़. जिला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान चार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। उनसे तीन चौपहिया तथा दो दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। एसपी विकास सांगवान ने बुधवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी।

हनुमानगढ़Apr 10, 2024 / 09:12 pm

Purushottam Jha

अंतरराज्यीय गिरोह के चार वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

अंतरराज्यीय गिरोह के चार वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

अंतरराज्यीय गिरोह के चार वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
-तीन चोरीशुदा चौपहिया एवं दो दुपहिया वाहन बरामद
हनुमानगढ़. जिला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान चार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। उनसे तीन चौपहिया तथा दो दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। एसपी विकास सांगवान ने बुधवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन में सात अप्रेल 2024 को सज्जन कुमार पुत्र नौरंगराय निवासी वार्ड नंबर 40 सैक्टर नंबर 2 हनुमानगढ़ टाउन ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि तीन अप्रेल 2024 की रात्रि में परिवादी के घर के आगे खड़ी बोलेरो गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 267/2024 जुर्म धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान सुरजभान सउनि पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन के सुपुर्द किया गया। इसी तरह तीन अप्रेल को हंसराज निवासी 12 जेआरके पीएस सदर हनुमानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि राजवी पैलेस हनुमानगढ़ टाउन के आगे से रात्रि मे कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी की जीप चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 151/2024 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान पुरुषोत्तम हैडकानि के सुपुर्द किया गया। कस्बा हनुमानगढ़ टाउन में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी विकास संागवान के निर्देशन में एक टीम का गठन कर चोरी की वारदत को ट्रेस आउट करने का प्रयास किया गया। टीम द्वारा तकनीकी सहायता, घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों को ट्रेस आउट कर मुल्जिम रवि सिंह, गुरमीत सिंह उर्फ मित्ता, कमलजीत सिंह उर्फ गग्गू व कश्मीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी हुई एक बोलेरो गाड़ी, दो जीप, व घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल व एक स्कूटी को बरामद किया गया है।
चारों आरोपी हरियाणा के निवासी
पुलिस ने वाहन चोरी मामले में गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है। इसमें गुरमीत सिंह उर्फ मित्ता पुत्र मोहन सिंह जाति जटसिख उम्र 29 साल निवासी वार्ड न 8 राणीया जिला सिरसा हरियाणा, रविसिंह पुत्र गुरनाम सिंह जाति रायसिख उम्र 20 साल निवासी वाल्मिकी मोहल्ला राणीया जिला सिरसा हरियाणा, कमलजीत सिंह उर्फ गग्गू पुत्र नक्षत्रसिंह जाति मजबीसिख उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 15, शमशानघाट रोड राणीया जिला सिरसा हरियाणा तथा कश्मीर सिंह उर्फ भुचर पुत्र पहलवानसिंह जाति बाजीगर उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 15 नाथो का मोहल्ला बालासर रोड राणीया जिला सिरसा हरियाणा को पकड़ा है। पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों को जानने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों पर पूर्व में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो