scriptकड़े संघर्ष के बाद लॉलीपाप लेकर उठे किसान | Farmers got up with lollipops after a tough struggle | Patrika News

कड़े संघर्ष के बाद लॉलीपाप लेकर उठे किसान

locationहनुमानगढ़Published: Oct 10, 2019 11:45:28 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news
हनुमानगढ़. जिले में कपास की सरकारी खरीद मजाक बनकर रह गई है।

कड़े संघर्ष के बाद लॉलीपाप लेकर उठे किसान

कड़े संघर्ष के बाद लॉलीपाप लेकर उठे किसान


-कपास की सरकारी खरीद सुचारू नहीं होने से मुसीबत में फंसे धरतीपुत्र
-घंटों तक मंडी समिति को घेरे रखने के बाद भी नहीं बात
हनुमानगढ़. जिले में कपास की सरकारी खरीद मजाक बनकर रह गई है। बुधवार को भी सीसीआई अधिकारियों ने पूरे दिन इधर-उधर की बातों में गुजार दिया। इसके कारण खरीद सुचारू नहीं हो सकी। वहीं आंदोलनकारी किसान पूरे दिन जंक्शन मंडी समिति कार्यालय में धरना लगाकर बैठे रहे। इस दौरान कई दौर की वार्ता हुई। लेकिन सीसीआई अधिकारी नियमों से समझौता करने को तैयार नहीं हुए। दूसरी तरफ किसान भी मंडी में मौजूद पूरी कपास को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम रेट पर बेचने को तैयार नहीं थे। किसानों का कहना था कि जब सरकार को सरकारी खरीद के नाम पर यह नाटक ही करना था तो फिर झूठा वादा ही किसानों से क्यों किया। आक्रोशित किसानों ने का कहना था कि अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते दस दिनों से किसान कपास लेकर बैठे हैं। लेकिन फसल को खरीदने वाला सरकार का कोई अफसर तैयार नहीं हो रहा है। इसके कारण किसानों की दुर्गति हो रही है। पूरा दिन मंडी समिति कार्यालय में धरना चलने के बाद शाम करीब पांच बजे हुई वार्ता में इस बात पर सहमति बनी कि सीसीआई ने मंगलवार को जिन ट्रॉलियों की कपास में नमी जांची थी, उनमें औसत नमी ११ प्रतिशत मानकर ५२८८ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा। जबकि आगे और आने वाली कपास की नमी मंडी समिति की ओर से मंगवाई जाने वाली नई मशीन से जंचवाकर तय नियमों के हिसाब से भुगतान करने पर सहमति बनी। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया। आंदोलन की अगुवाई कर रहे माकपा नेता रघुवीर वर्मा व सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि यदि शनिवार तक नई मशीन लाकर कपास की सरकारी खरीद सुचारू नहीं की गई तो किसान आंदोलन तेज करेंगे। मंडी समिति जंक्शन कार्यालय में हुइ वार्ता में एसडीएम कपिल यादव, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा, सीसीआई अधिकारी गुरदीप सिंह, टाउन थाना प्रभारी नंदराम भादू, किसान प्रतिनिधि रघुवीर वर्मा, सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि एक बार बुधवार तक के लिए औसत भाव ५२८८ रुपए निर्धारित कर खरीद शुरू करने का प्रयास शुरू किया है। वहीं गुरुवार से सीसीआई के नियमों के आधार पर ही खरीद करने की बात पर सहमति बनी है। कपास में नमी जांचने के लिए मंडी समिति नई मशीन खरीद कर लाएगी। इसके लिए अहमदाबाद व फरीदाबाद आदि जगह से संपर्क करके किसानों को विश्वास में लेकर नई मशीन खरीदेंगे। जिससे आगे खरीद में किसी तरह की दिक्कत नहीं आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो