scriptभाखड़ा नहर में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव, पहले दिन पांच निर्विरोध अध्यक्ष बने, समर्थकों ने रंग-गुलाल खेलकर मनाई जीत की खुशी | Elections of water user Sangam presidents in Bhakra Canal, five unopp | Patrika News

भाखड़ा नहर में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव, पहले दिन पांच निर्विरोध अध्यक्ष बने, समर्थकों ने रंग-गुलाल खेलकर मनाई जीत की खुशी

locationहनुमानगढ़Published: Sep 14, 2019 09:53:15 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. भाखड़ा खंड द्वितीय के अधीन नहरों में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। पहले चरण में पांच बीके में निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। जबकि पांच में मतदान होगा। रविवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है।
 

भाखड़ा नहर में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव, पहले दिन पांच निर्विरोध अध्यक्ष बने, समर्थकों ने रंग-गुलाल खेलकर मनाई जीत की खुशी

भाखड़ा नहर में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव, पहले दिन पांच निर्विरोध अध्यक्ष बने, समर्थकों ने रंग-गुलाल खेलकर मनाई जीत की खुशी

भाखड़ा नहर में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव, पहले दिन पांच निर्विरोध अध्यक्ष बने, समर्थकों ने रंग-गुलाल खेलकर मनाई जीत की खुशी
हनुमानगढ़. भाखड़ा खंड द्वितीय के अधीन नहरों में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। पहले चरण में पांच बीके में निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। जबकि पांच में मतदान होगा। रविवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिन पांच जगहों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, वहां से मतदान दल मतदान सामग्री के साथ वापस लौट गया। जल संसाधन खंड द्वितीय के एक्सईएन बीरबल सिंह ने बताया कि बीके १६१ में रणजीत सिंह, १६४ में दौलतराम सिलू, १६५ में जगदीश, १६३ में लक्ष्मीनारायण जांगू व १३४ में मोहम्मद रफीक का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। उन्होंने बताया कि सभी बीके अध्यक्षों की ओर से कार्यभार संभालने के बाद नहरों के संचालन की जिम्मेदारी इनको सौंप दी जाएगी।
वहीं ग्राम पंचायत फतेहगढ़ के भाखड़ा सिंचाई प्रणाली जल उपभोक्ता संगम बीके 165 के चुनाव निर्विरोध हुए। यहां पर निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष जगदीश सहारण का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इसी तरह बीके 134 में मोहम्मद रफीक निर्विरोध अध्यक्ष बनाए गए। इस मौके पर उनके समर्थकों ने माल्यार्पण कर रंग गुलाल खेलकर जीत की खुशी मनाई। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार बीके १३१, १३२,१३३, १६०, १६२ में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष के चुनाव की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इन सभी बीके में रविवार को मतदान होंगे। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस जाब्ता भी लगाया जाएगा। इसे लेकर एसपी को पत्र लिखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो